13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएनआई की उपाध्यक्ष तुलिका‌ प्रियदर्शी ने कहा, दिव्यांगता का इस्तेमाल कर बिहार में होगी औद्योगिक क्रांति

एनएनआई की उपाध्यक्ष तुलिका‌ प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है. इसके लिए कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. एनएनआई बिहार बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सलाह और मार्गदर्शन लोगों को उपलब्ध करा रही है.

नई दिल्ली/पटना : ‘दिव्यांगता किसी व्यक्ति की अक्षमता भले ही हो सकती है, लेकिन उसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो वह क्रांति भी ला सकता है’, यह विश्वास है एनएनआई की उपाध्यक्ष तुलिका‌ प्रियदर्शी का. तुलिका ने बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए दिव्यांगजनों को चयनित किया है और उनका दावा है कि वे इन दिव्यांगजनों के माध्यम से बिहार में औद्योगिक क्रांति ला सकती है. तो आइए जानते हैं, उनके दावे के बारे में…

आईआईएम से पासआउट विद्यार्थी ने शुरू किया प्रयास

बिहार में औद्योगिकरण के लिए प्रयास कर रहे संगठन एनएनआई की उपाध्यक्ष तुलिका‌ प्रियदर्शी ने कहा कि बिहार में औद्योगिकरण को बढ़ावा देना बेहद जरूरी है. इसके लिए कई स्तरों पर प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिल रही है. इसी को देखते हुए एनएनआई बिहार बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए सलाह और मार्गदर्शन लोगों को उपलब्ध करा रही है. आईआईएम से पढ़ाई कर देश बड़ी कंपनियों नौकरी छोड़ने के बाद अनुपम प्रियदर्शी इस कार्य को बखूबी निभा रहे हैं. तुलिका और अनुपम ने मिलकर बिहार में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए एक नई धारा बहा दी है. अनुपम ने बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एनएनआई के तहत लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं.

दिव्यांगों को साथ लेकर बिहार में होगी औद्योगिक क्रांति

एनएनआई की उपाध्यक्ष तुलिका‌ प्रियदर्शी का कहना है कि यदि कोई बिहार में उद्योग लगाना चाहता है, तो हम उनकी मदद कर रहे हैं. यदि कोई अपने बिजनेस को बिहार में विस्तार देना चाह रहा हैं तो हम उनका भी मार्गदर्शन कर रहे हैं. तुलिका प्रियदर्शी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिव्यांग का मानसिक ताकत बहुत अधिक होती है. इसलिए उनलोगों ने दिव्यांग की क्ष‌मता का इस्तेमाल कर बिहार में औद्योगिक क्रांति करने की योजना है. इस पर काम शुरू हो गया है. कुछ महीने में ही इसका परिणाम सामने आएगा.

Also Read: कांग्रेस ने बिहार में शराब की बिक्री शुरू कराने की मांग की, उद्योग मंत्री ने भी शराबबंदी पर उठाए सवाल
बिहार के व्यवसायियों को वापस लाने की हो रही तैयारी

तुलिका‌ प्रियदर्शी के अन्य साथी भी उनके इस काम को बढ़ावा देने में लगे हैं. वे कहते हैं कि बिहार में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. यदि किसी को बिहार में उद्योग लगाने या बिजनेस में परेशानी आ रही है, तो वैसे आदमी उनसे संपर्क कर सकते हैं. बिहार के बाहर रहे बिहार के व्यवसायियों को वापस अपने राज्य में लाने की योजना पर किया जा रहा है. इसके लिए दिसंबर में मेगा कॉरपोरेट कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel