12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC News: बजट 2022 में बड़ी घोषणा, 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें चलेंगी, बिहार-झारखंड को नयी सौगात

Union Budget 2022: भारतीय रेलवे अगले तीन सालों में 400 नयी वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) का परिचालन शुरू करने वाली है. पटरियों का भी विकास किया जायेगा. रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नये उत्पाद बनायेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश करते हुए इस बात की घोषणा की है.

Rail budget 2022: नरेंद्र मोदी सरकार ने अगले तीन सालों में 400 नयी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) शुरू करने की घोषणा की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट 2022 (Union Budget 2022) भाषण में इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक उत्पाद, एक रेलवे स्टेशन को लोकप्रिय बनाया जायेगा. अगले तीन सालों में 400 नयी वंदे भारत ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग का 2022-23 में 25,000 किलोमीटर विस्तार किया जायेगा.

किसानों के लिए उत्पाद तैयार करेगा रेलवे

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पीएम गतिशक्ति मास्टरप्लान वृद्धि के सात इंजन पर आधारित है. ये इंजन सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे, बंदरगाह, जन परिवहन, जलमार्ग और रसद बुनियादी ढांचा है. सभी सात इंजन अर्थव्यवस्था को एक साथ आगे बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे छोटे किसानों और एमएसएमई के लिए नये उत्पाद विकसित करेगा.

100 पीएम गति टर्मिनल बनाये जायेंगे

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सुरक्षा और क्षमता वृद्धि के लिए 2,000 किमी रेल नेटवर्क को स्वदेशी विश्व स्तरीय प्रौद्योगिकी कवच के तहत लाया जायेगा. बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी और यात्री सवारी अनुभव के साथ 400 नयी पीढ़ी के वंदे भारत रेलवे कार्ट्रेन का निर्माण अगले तीन वर्षों में किया जायेगा और ये पटरी पर दौड़ती नजर आयेंगी. सीतारमण ने कहा कि अगले तीन वर्ष में 100 ‘पीएम गति टर्मिनल’ स्थापित किए जायेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें