श्रीनगर : जोजिला सुरंग पर चल रहे काम का जायजा लेने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि इस टनल के निर्माण से कश्मीर में पर्यटन दो से तीन गुणा बढ़ जाएगा. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के लिए जोजिला का दौरा किया. इस मौके पर नितिन गडकरी ने कहा कि इस टनल के बन जाने से कश्मीर में पर्यटन का विकास होने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम सही मायने में कश्मीर से कन्या कुमारी तक तभी संपर्क स्थापित कर सकेंगे.
अपने एक ट्वीट में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में करीब 25,000 करोड़ रुपये की लागत से 19 सुरंगों का निर्माण कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके तहत जोजिला में 6800 करोड़ रुपये की लागत से करीब 1.14 किलोमीटर लंबी सरकार और अप्रोच रोड का निर्माण जारी है. इसके अलावा, घोड़े के नाल के आकार वाला एकल ट्यूब दो लेन वाला सुरंग भी बनाया जा रहा है, जो कश्मीर में गांदरबल और लद्दाख के कारगिल जिले के द्रास सेक्टर से होते हुए हिमालय में जोजिला दर्रे से गुजरेगी.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना में ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड से एक स्मार्ट सुरंग बनाया जा रहा है, जिसमें सीसीटीवी, रेडियो कंट्रोल, निर्बाध बिजली आपूर्ति और वेंटिलेशन जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि इस टनल के बनने से लद्दाख के लिए हर मौसम में यात्रा करना सुगम हो जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि अभी जोजिला दर्रे को पार करने में कम से कम तीन घंटे लगते हैं. इस सुरंग के पूरा होने के बाद यह समय घटकर केवल 20 मिनट रह जाएगा. यानी आप पूरे 20 मिनट में जोजिला दर्रे को पार कर जाएंगे.
Also Read: 2023 तक तैयार हो जायेगा जोजिला सुरंग, श्रीनगर से लेह का सफर 15 मिनट में तय होगाउन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतर सड़कों के जरिए जम्मू-कश्मीर के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि जोजिला दर्रे के पास का इलाका बेहद दुर्गम है और यहां हर साल कई दुर्घटनाएं होती रहती हैं. जोजिला टनल के पूरा होने के बाद दुर्घटनाएं कम होंगी. यह सुरंग कश्मीर घाटी और लद्दाख के बीच साल भर यात्रा को आसान बनाएगा.