Layoffs in 2024: साल 2024 की शुरूआत टेक कंपनियों में छंटनी के साथ हुई है. गूगल (Google), अमेजन (Amazon) और ई-बे(E-Bay) के बाद अक एक और टेक कंपनी में बड़े पैमाने पर छंटनी हुई है. वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार सेल्सफोर्स (Salesforce Layoffs 2024) ने बड़ी छंटनी करते हुए करीब 700 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. कंपनी से निकाले गए कर्मचारी कुल वर्क फोर्स के एक प्रतिशत हैं. इससे पहले दुनिया में छंटनी के आकड़ों पर नजर रखने वाली पोर्टल Layoffs.fyi के अनुसार, अभी तक करीब 85 टेक कंपनियों ने अपने यहां से 23,770 कर्मचारियों की छंटनी की है. अब बताया जा रहा है कि फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी में भी करीब 400 कर्मचारियों की छंटनी की जा सकती है. कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों की संख्या कम करने के पीछे अलग-अलग कारण बताया गया है.
भारत में क्या पड़ेगा असर
सेल्सफोर्स में छंटनी का भारत में कितना असर पड़ेगा अभी ये साफ नहीं है. हालांकि, देश में ये कंपनी ऑपरेट करती है. इसके ऑफिस दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे और जयपुर में हैं. इससे पहले जनवरी 2023 में कंपनी के द्वारा अपने ग्लोबल कर्मचारियों की संख्या में 10 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा की थी. इसके बाद, सितंबर 2023, में कंपनी के द्वारा करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की भर्ती की घोषणा की गयी.
इन कंपनियों में हुई सबसे बड़ी छंटनी
साल 2024 की शुरूआत में सॉफवेयर की दिग्गज कंपनी Microsoft ने अपने गेमिंग डिवीजन में 1900 कर्मचारियों की छंटनी की. इसके साथ ही, ई-कॉमर्स कंपनी eBay Inc ने अपने कुल वर्कफोर्स के 9 फीसदी कर्मचारियों यानी करीब एक हजार लोगों को नौकरी से निकाला. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Google CEO Sundar Pichai) ने इस साल बड़ी संख्या में छंटनी की संभावनाओं की घोषणा की थी. जबकि, ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी स्ट्रीमिंग यूनिट Twitch में 500 कर्मचारियों को निकाल चुकी है. प्रॉपटेक स्टार्टअप फ्रंटडेस्क ने गूगल मीट पर कॉल के दौरान अपने करीब 200 कर्मचारियों को एक झटके में निकाल दिया. साल 2024 की शुरूआत में छंटनी करने वाली ये सबसे पहली कंपनी बनी थी. इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस डिस्कॉर्ड ने कार्यबल को 17 प्रतिशत कम करने की घोषणा कर चुकी है. वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा के स्वामित्व वाली फोटो-शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम भी छंटनी करने की तैयारी कर रहा है.