Tatkal Ticket New Rule: रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग में गड़बड़ियों को रोकने और आम यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. अब रेलवे आरक्षण काउंटर से Tatkal टिकट बुक कराने पर मोबाइल नंबर पर आए OTP की पुष्टि जरूरी होगी (OTP Based Tatkal TIcket). इसके अलावा ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बनाने का समय भी बढ़ाया गया है. अब चार्ट यात्रा से 4 घंटे पहले नहीं, बल्कि 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा. इससे वेटिंग लिस्ट में मौजूद यात्रियों को अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए ज्यादा समय मिल सकेगा. 17 नवंबर से 52 ट्रेनों पर शुरू किया गया पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा है.
क्या है नया बदलाव
Railway Ministry के मुताबिक, काउंटर से तत्काल टिकट बुक करते समय यात्री के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. OTP सफलतापूर्वक सत्यापित होने के बाद ही टिकट कन्फर्म माना जाएगा. यह व्यवस्था 17 नवंबर से पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी. पहले इसे कुछ ट्रेनों में लागू किया गया, बाद में इसे 52 ट्रेनों तक बढ़ाया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि जल्द ही बाकी सभी ट्रेनों में भी यह सिस्टम लागू कर दिया जाएगा.
नई प्रक्रिया कैसे काम करेगी
रेलवे के अनुसार
- यात्री काउंटर पर रिजर्वेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर दर्ज करेगा
- उसी नंबर पर OTP भेजा जाएगा
- OTP डालते ही बुकिंग पूरी होगी
- OTP वेरिफिकेशन फेल होने पर टिकट जारी नहीं होगा
- इससे काउंटर बुकिंग ज्यादा सुरक्षित, पारदर्शी और आसान बनेगी.
Tatkal सुविधा के दुरुपयोग पर लगेगी लगाम
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कदम खासतौर पर एजेंटों द्वारा Tatkal टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए उठाया गया है. OTP सिस्टम से यह सुनिश्चित होगा कि असल यात्रियों को ही टिकट मिले, न कि बिचौलियों को.
पहले से लागू हैं ये सख्त नियम
Tatkal टिकट के दुरुपयोग पर लगाम लगाने के लिए रेलवे पहले ही कई अहम फैसले ले चुका है. जुलाई में ऑनलाइन Tatkal टिकट बुकिंग के लिए आधार आधारित OTP वेरिफिकेशन लागू किया गया. वहीं 1 अक्टूबर से बुकिंग शुरू होने के पहले 15 मिनट तक केवल आधार से सत्यापित यूजर ही वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं, ताकि आम यात्रियों को प्राथमिकता मिल सके.
यात्रियों को क्या फायदा होगा
- आम यात्रियों को टिकट मिलने के मौके बढ़ेंगे
- बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा निष्पक्ष बनेगी
- कालाबाजारी और फर्जी बुकिंग पर रोक लगेगी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

