22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा हाउसिंग ने कर दिया कमाल, बेंगलुरु की कर्नाटिका में बेच दिए 1,000 करोड़ के घर

Tata Housing: टाटा हाउसिंग ने बेंगलुरु की अपनी प्रीमियम टाउनशिप ‘कर्नाटिका’ वरनम फेज-1 में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के घर बेचकर रियल एस्टेट बाजार में धमाका कर दिया है. इस फेज में 582 अपार्टमेंट और 48 टाउनहाउस शामिल हैं. कंपनी के सीईओ संजय दत्त के अनुसार, बेंगलुरु का प्रीमियम हाउसिंग मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टाटा हाउसिंग की रणनीति भविष्य की मांग और टिकाऊ जीवनशैली के अनुरूप एकीकृत टाउनशिप विकसित करना है.

Tata Housing: टाटा हाउसिंग ने एक बार फिर भारत के रियल एस्टेट बाजार में अपनी मजबूत पकड़ साबित की है. कंपनी ने बताया कि उसने बेंगलुरु की नई हाउसिंग प्रोजेक्ट कर्नाटिका में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के घर बेच दिए हैं. यह उपलब्धि कंपनी के लिए न केवल एक व्यावसायिक सफलता है, बल्कि दक्षिण भारत के तेजी से बढ़ते प्रीमियम हाउसिंग मार्केट में उपभोक्ताओं के भरोसे का प्रमाण भी है.

‘कर्नाटिका’ टाउनशिप में जबरदस्त रिस्पॉन्स

कंपनी के अनुसार, यह बिक्री बेंगलुरु के नॉर्थ जोन में स्थित उसकी एकीकृत टाउनशिप ‘कर्नाटिका’ की वरनम फेज-1 परियोजना से हुई है. इस परियोजना को अगस्त 2025 में लॉन्च किया गया था और तब से अब तक 377 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जिनका कुल मूल्य 1,000 करोड़ रुपये से अधिक है. ‘कर्नाटिका’ टाउनशिप कुल 135 एकड़ भूमि में डेवलप की जा रही है, जबकि वरनम फेज-1 इसका प्रमुख हिस्सा है, जो 20 एकड़ में फैला है. इस फेज में 582 अपार्टमेंट, 48 टाउनहाउस और लग्जरी घर शामिल हैं, जिन्हें आधुनिक शहरी जीवनशैली के अनुरूप डिजाइन किया गया है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में शेयर इश्यू जारी करने पर लोकल कंपनियों को देनी होगी 0.1% स्टांप ड्यूटी, सरकारी आदेश जारी

बेंगलुरु में प्रीमियम हाउसिंग की बढ़ती मांग

टाटा रियल्टी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ संजय दत्त ने कहा कि बेंगलुरु का प्रीमियम आवासीय बाजार तेजी से उभर रहा है. उन्होंने कहा, “हमारी रणनीति भविष्य की मांग को भांपने और ऐसी टाउनशिप विकसित करने की है, जो लाइफस्टाइल, स्टैबिलिटी और लॉन्ग टर्म प्राइस के बीच संतुलन बनाए रखे.” बेंगलुरु जैसे आईटी हब शहरों में हाई इनकम क्लास के लोगों के बीच इंटीग्रेटेड टाउनशिप और सस्टेनेबल हाउसिंग की मांग लगातार बढ़ रही है. टाटा हाउसिंग की यह सफलता इस बात का संकेत है कि भारतीय रियल एस्टेट बाजार फिर से गति पकड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें: करवा चौथ पर क्यूट-सी बीवी को कैसे दे पाएंगे गोल्ड का गिफ्ट, 1 साल में कितना महंगा हो गया सोना?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel