Karwa Chauth Gift: भारत की महिलाओं को करवा चौथ के व्रत आने का काफी इंतजार रहता है. उन्हें इस बात की आस लगी रहती है कि करवा चौथ पर उनके पति अपनी क्यूट-सी बीवी को कोई बढ़िया गिफ्ट देंगे. खासकर, महिलाओं को सोने के ज्वेलरी से काफी लगाव रहता है. लेकिन, एक बड़ा सवाल यह है कि क्या इस साल करवा चौथ पर वे व्यक्ति अपनी क्यूट-सी बीवी को गोल्ड ज्वेलरी गिफ्ट कर पाएंगे, जो हर साल इस त्योहार पर गिफ्ट करते आए हैं? इसका कारण यह है कि पिछले एक साल के दौरान देश के सर्राफा बाजारों में सोना 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. आइए, जानते हैं कि साल 2024 के करवा चौथ के दिन सोने की कीमत क्या थी और आज 8 अक्टूबर 2025 को क्या है?
करवा चौथ कब है?
पिछले साल करवा चौथ 20 अक्टूबर 2024 रविवार को को मनाया गया था. क्योंकि, पिछले साल चौथ तिथि 20 अक्टूबर 2024 की सुबह 6:46 बजे से शुरू होकर सोमवार 21 अक्टूबर, 2024 की सुबह 4:16 तक व्याप्त थी. इसलिए, 20 अक्टूबर को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया गया था. इस साल भी चौथ तिथि दो दिन बताई जा रही है. इस साल चौथ तिथि 9 अक्टूबर, 2025 की रात 10:54 से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2025, की शाम 7:38 रहेगी. इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि इस साल करवा चौथ का त्योहार 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
2024 के करवा चौथ पर सोने की कीमत क्या थी?
अब अगर हम करवा चौथ पर सोने की कीमत की बात करें, तो पिछले साल 20 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 79,570 प्रति 10 ग्राम थी. अंग्रेजी की वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 79,570 प्रति 10 ग्राम थी, जबकि कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में यह करीब 79,420 रुपये प्रति 10 ग्राम थी.
8 अक्टूबर 2025 को सोने का भाव क्या है?
अब वहीं अगर हम आज 8 अक्टूबर 2025 को सोने की कीमत की बात करें, तो देश के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ (एआईबीए) के अनुसार, देश के सर्राफा बाजार में बुधवार 8 अक्टूबर को 24 कैरेट सोना 1,26,600 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिका.
1 साल में सोना कितना महंगा हुआ?
अब अगर हम पिछले एक साल में सोने की कीमतों की बात करें, इस दौरान यह बहुमूल्य पीली धातु करीब 42,229 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है. पिछले साल 20 अक्टूबर 2024 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 79,570 प्रति 10 ग्राम थी, जो बुधवार 8 अक्टूबर को करीब 46,430 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,26,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गई है.
इसे भी पढ़ें: PPF Balance Check Tips: ऑनलाइन या ऑफलाइन बैलेंस चेक करना हुआ आसान, फॉलो करें ये स्टेप्स
करवा चौथ के लिए सोना बना लग्जरी गिफ्ट
पिछले एक साल में सोने की कीमत में करीब 46,430 रुपये प्रति 10 ग्राम की भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है, जिससे इस करवा चौथ पर गोल्ड ज्वेलरी गिफ्ट करना पहले से कहीं महंगा सौदा बन गया है. 2024 में जहां सोना 79,570 रुपये प्रति 10 ग्राम था, वहीं अब यह 1,26,600 रुपये तक पहुंच चुका है. ऐसे में पति-पत्नी दोनों के लिए यह त्योहार न केवल प्रेम और समर्पण का प्रतीक रहेगा, बल्कि बढ़ती महंगाई का अहसास भी कराएगा.
इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता SIP का 555 फॉर्मूला, जान जाएगा तो रिटायरमेंट से पहले कर देगा 5 करोड़ FIRE
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

