21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के आईपीओ को पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन, 8 अक्टूबर तक निवेश का मौका

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल लिमिटेड का मेगा आईपीओ पहले दिन 39% सब्सक्रिप्शन के साथ शुरू हुआ. आईपीओ में 47.58 करोड़ शेयरों में से 21 करोड़ नए शेयर और 26.58 करोड़ बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल हैं. संस्थागत निवेशकों से 4,642 करोड़ रुपये जुटाए गए। आईपीओ आठ अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 310-326 रुपये प्रति शेयर है. इस आईपीओ से टियर-1 पूंजी मजबूत होगी और भविष्य की उधारी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा. यह टाटा ग्रुप की हालिया सार्वजनिक सूचीबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है.

Tata Capital IPO: गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी टाटा कैपिटल लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को पहले दिन ही 39% सब्सक्रिप्शन के साथ शुरू हुआ. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 33,34,36,996 शेयरों के मुकाबले 12,86,08,916 शेयरों के लिए बोली मिली. यह आईपीओ निवेशकों के बीच काफी रुचि का संकेत देता है.

टाटा कैपिटल को क्यूआईबी से कितना सब्सक्रिप्शन मिला?

पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को 52% बोली मिली, जबकि खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 35% और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए निर्धारित हिस्से को 29% बोली मिली. यह वितरण विभिन्न निवेश वर्गों में आईपीओ की लोकप्रियता को दर्शाता है.

टाटा कैपिटल ने संस्थागत निवेशकों से कितनी राशि जुटाई?

टाटा कैपिटल ने शुक्रवार को 68 घरेलू और वैश्विक संस्थागत निवेशकों से कुल 4,642 करोड़ रुपये जुटाए. यह राशि आईपीओ के सफल आरंभ की दिशा में मजबूत संकेत है और निवेशकों के विश्वास को दर्शाती है.

टाटा कैपिटल का आईपीओ एलॉट कब होगा?

टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का सार्वजनिक निर्गम आठ अक्टूबर तक खुला रहेगा. इसकी मूल्य सीमा 310-326 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. कुल 47.58 करोड़ शेयरों में से 21 करोड़ इक्विटी शेयर नए निर्गम के तहत और 26.58 करोड़ शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) में शामिल हैं. ओएफएस के तहत, टाटा संस 23 करोड़ शेयर बेचेगा, जबकि अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (आईएफसी) 3.58 करोड़ शेयर बेचेगा. वर्तमान में, टाटा संस के पास टाटा कैपिटल में 88.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि आईएफसी के पास 1.8% हिस्सेदारी है.

टाटा कैपिटल आईपीओ फंड इस्तेमाल कहां करेगी?

आईपीओ से प्राप्त राशि का उपयोग कंपनी के टियर-1 पूंजी यानी शेयर पूंजी आधार को मजबूत करने और भविष्य में उधारी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. यह कदम टाटा कैपिटल की वित्तीय मजबूती और विस्तार योजनाओं को सशक्त करेगा.

इसे भी पढ़ें: Gold Price Today: 9,700 रुपये उछलकर 1.3 लाख रुपये के पार पहुंचा सोना, जानें आज का ताजा भाव

टाटा ग्रुप की सार्वजनिक सूचीबद्धता

नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के बाद यह टाटा ग्रुप की दूसरी बड़ी सार्वजनिक सूचीबद्धता है. टाटा कैपिटल आईपीओ से ग्रुप की पूंजी बाजार में उपस्थिति और निवेशकों के बीच विश्वास और बढ़ेगा. इस आईपीओ से न केवल कंपनी की पूंजी मजबूत होगी, बल्कि निवेशकों को भारतीय एनबीएफसी सेक्टर में निवेश का आकर्षक अवसर भी मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: गुजरात की गिफ्ट सिटी से हुआ वर्ल्ड इनेवस्टर वीक का आगाज, इंडिया आईएनएक्स पर एप लॉन्च

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel