T20 Asia Cup Prize Money: कांटे की टक्कर के बीच टीम इंडिया ने रविवार 28 सितंबर 2025 को पाकिस्तान को बुरी तरह से रौंदकर पुरुषों के टी20 एशिया कप टूर्नामेंट में जीत हासिल कर ली. 2016 के बाद टीम इंडिया को दूसरी बार ऐसा मौका मिला है, जब उसने एशिया कप के फाइनल में जीत हासिल की हो. इस टूर्नामेंट के 17वें एडिशन में एशिया कप में उनकी कुल 9वीं जीत थी. टीम इंडिया की इस जीत के बाद हर क्रिकेट और खासकर खेल प्रेमियों में मन में एक सवाल पैदा होता है कि टी20 एशिया कप की विजेता टीम को प्राइज मनी के तौर पर कितने पैसे दिए जाते हैं? इसके साथ ही, उपविजेता टीम को कितने पैसे मिलते हैं? इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों को कुल कितने प्रकार के प्राइज दिए जाते हैं और प्राइज मनी क्या है? आइए, उसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
एशिया कप 2025 विजेता टीम को कितने पैसे मिलते हैं?
अंग्रेजी की वेबसाइट बिजनेस स्टैंडर्ड रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 के विजेता को 300,000 डॉलर (करीब 2.6 करोड़ रुपये) का इनाम मिलना था, जो टीम इंडिया के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने उसे स्वीकार नहीं किया. हालांकि, साल 2025 के इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिलने वाली यह राशि 2023 की तुलना में 50% की बढ़ोतरी है, जब भारत को 250,000 डॉलर मिले थे. इतना ही नहीं, 2022 की तुलना में यह राशि काफी बढ़ गई है, जब विजेता टीम को 200,000 डॉलर मिले थे.
एशिया कप की उपविजेता टीम को कितने रुपये मिलते हैं?
टी20 एशिया कप की उपविजेता टीम पाकिस्तान भी खाली हाथ नहीं लौटेगा, क्योंकि फाइनल में पहुंचने वाली टीम को करीब 150,000 डॉलर (करीब 1.3 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया है. हालांकि, मैच खत्म होने और भारत के हाथों टूर्नामेंट हारने के बाद पाकिस्तानी टीम ने उपविजेता टीम को मिलने वाले चेक को लेने से इनकार कर दिया.
इसे भी पढ़ें: Indian Railways: दिवाली-छठ पर बिहार आने वाली दो नई स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें पूरा शेड्यूल
एशिया कप में कुल कितने प्रकार के प्राइज दिए जाते हैं?
- कुल प्राइज मनी: 78,000 डॉलर यानी करीब 64,74,000 रुपये
- विजेता टीम को मिलने वाली रकम: 30,000 डॉलर यानी करीब 24,90,000 रुपये
- उपविजेता टीम को मिलने वाली राशि: 20,000 डॉलर यानी करीब 16,60,000 रुपये
- मैन ऑफ द सीरीज को मिलने वाली राशि: 15,000 डॉलर यानी करीब 12,45,000 रुपये
- फाइनल का मैन ऑफ द मैच को मिलने वाली राशि: 5,000 डॉलर यानी करीब 4,15,000 रुपये
- टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी को मिलने वाली राशि: 15,000 डॉलर यानी करीब 12,45,000 रुपये
- सबसे अधिक विकेट लेने वाले को मिलने वाली राशि: 1,000 डॉलर यानी करीब 83,000 रुपये
- सबसे अधिक रन बनाने वाले को मिलने वाली राशि: 1,000 डॉलर यानी करीब 83,000 रुपये
इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी के बाद अब संजय मल्होत्रा की राहत देने की बारी, क्या रेपो रेट घटाएगा आरबीआई?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

