16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस अब बहुत हुआ! Cheque Bounce केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, देर की तो जेल तय

Cheque Bounce Case: सुप्रीम कोर्ट ने चेक बाउंस मामलों पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब ऐसे केसों में देरी नहीं चलेगी. हर साल लाखों लोग अपने ही पैसों के लिए सालों तक कोर्ट के चक्कर काटते रहते हैं, लेकिन अब अदालत ने साफ संदेश दिया है की छह महीने के भीतर सुनवाई पूरी होनी चाहिए. बार-बार तारीख लेने या जानबूझकर भुगतान टालने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. दोषियों को जेल और आर्थिक दंड दोनों का सामना करना पड़ सकता है. यह कदम व्यापार और आम लोगों के बीच भरोसा बढ़ाएगा और न्यायिक व्यवस्था को तेज, आधुनिक और अधिक प्रभावी बनाएगा.

Cheque Bounce Case: सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि चेक बाउंस जैसे मामलों में अब गैरजरूरी देरी बर्दाश्त नहीं की जाने वाली है. देश में हर साल ऐसे लाखों केस कोर्ट में लंबित रहते हैं, जिससे लोगों का पैसा फंसा रह जाता है और न्याय पाने में सालों लग जाते हैं. अब सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि चेक बाउंस एक गंभीर अपराध है, जो न सिर्फ किसी व्यक्ति के भरोसे को तोड़ता है, बल्कि पूरी आर्थिक व्यवस्था पर असर डालता है.

अब सुनवाई कब तक होगी पूरी?

कोर्ट ने निर्देश दिया है कि चेक बाउंस से जुड़े केसों को प्राथमिकता दी जाए और उन्हें अधिकतम छह महीने के भीतर निपटाया जाए. अब आरोपी अगर बार-बार तारीख लेकर केस को लंबा खींचने की कोशिश करेगा, तो उस पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. इससे पीड़ित को जल्दी राहत मिलेगी और अदालतों का बोझ भी कम होगा.

दोषियों पर कैसा होगा एक्शन?

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो लोग जानबूझकर चेक बाउंस करते हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषी पाए जाने पर उन्हें जेल की सजा के साथ नुकसान की भरपाई भी करनी होगी. इससे उन लोगों को न्याय मिलेगा जो सालों से अपने पैसों के लिए चक्कर काट रहे थे.

ALSO READ:  Income Tax: 37 लाख की आय, 14 लाख पर विवाद, फिर भी ITAT से क्लीन चिट

इस फैसले से किसे मिली राहत?

इस आदेश से सबसे ज्यादा फायदा व्यापारियों, छोटे दुकानदारों, कर्मचारियों और आम लोगों को होगा जो अक्सर धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं. यह फैसला वित्तीय लेन-देन में भरोसा बढ़ाएगा और लोगों को ज्यादा सुरक्षित महसूस होगा.

न्यायिक प्रक्रिया अब होगी तेज और स्मार्ट

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि डिजिटल सुनवाई, ई-फाइलिंग और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे आधुनिक तरीकों को अपनाया जाएगा ताकि केस जल्दी ट्रैक हों और फैसले समय पर मिलें. यह कदम न्याय प्रणाली को तेज, पारदर्शी और ज्यादा भरोसेमंद बनाने की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.

ALSO READ: टॉप 5 Small Cap Mutual Fund, जो आपको बना सकते हैं अमीर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel