16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजस्थान की इस छोरी ने कर दिया कमाल 300 रुपये में खड़ी कर दी 300 करोड़ की कंपनी

Chinu Kala Success Story: ये कहानी है हौसले, मेहनत और कभी हार न मानने की है. चिनू कला जिन्होंने सिर्फ 15 साल की उम्र में 300 रुपये के साथ घर छोड़ा, आज 300 करोड़ की ज्वेलरी ब्रांड Rubans की मालकिन हैं. रेलवे प्लेटफॉर्म से शुरुआत कर वेट्रेस, टेलीकॉलर जैसी नौकरियां करते हुए उन्होंने खुद को साबित किया. फैशन की दुनिया में कमी को पहचानकर उन्होंने Rubans को लॉन्च किया और पहले ही दिन 1.5 लाख की सेल करके उनको सबको चौंका दिया. आग जैसे मुश्किलें भी चिनू को नहीं पायीं. आज Shark Tank India से 100 करोड़ का ऑफर और लाखों ग्राहकों का प्यार उनकी सफलता की सबसे बड़ी कहानी है. तो आईए एक नजर डालते है उनकी सक्सेस स्टोरी पर.

Chinu Kala Success Story: क्या आपने कभी सोचा है कि सिर्फ 300 रुपये लिए अपने घर से निकली एक लड़की एक दिन करोड़ों की कंपनी की मालिक बन सकती है? नहीं ना ? तो आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे है जिसने सिर्फ 15 साल की उम्र में अपना घर छोड़ दिया और जेब में बस 300 रुपये थे. ये कहानी है चिनू कला की जिसने अपने सपनों को कभी छोटा नहीं माना, चाहे हालात कितने ही मुश्किल क्यों न हों.

कहानी की शुरुआत कहां से हुई?


सिर्फ 15 साल की उम्र में चिनू ने अपना घर छोड़ दिया था. जेब में सिर्फ 300 रुपये थे और सिर पर कोई छत नहीं थी. पहली रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गुजारी लेकिन उनके दिल में एक बात साफ थी कि उन्हें जिंदगी में कुछ बड़ा करना है. अपने दम पर जीने के लिए उन्होंने वेट्रेस, रिसेप्शनिस्ट, टेलीकॉलर और डोर-टू-डोर सेल्स जैसी नौकरियां भी की. हर दिन कमाए गए पैसों का सही से इस्तेमाल करना, थोड़ा थोड़ा कर के बचत करना यही उनकी सब मिल कर उनके लिए जिंदगी सबसे बड़ी सीख बनी.

फैशन की दुनिया में कदम कैसे पड़ा?


कुछ साल बाद उन्हें Gladrags Mrs India में हिस्सा लेने का मौका मिला. वहीं उन्होंने देखा कि मार्केट में अच्छे और किफायती फैशन ज्वेलरी की भारी कमी है. अगर प्रोडक्ट सस्ता होता था तो लो क्वालिटी का होता था या फिर इतना महंगा कि आम लोग खरीद ही न सकें. बस इसी गैप को भरने का सपना उन्होंने अपने दिल में उतार लिया और अपनी ब्रांड रूबंस खड़ी कर दी.

Rubans कैसे बनी एक बड़ी ब्रांड?


2014 में चिनू कला ने अपने पति के साथ मिलकर अपनी बचत से एक छोटी सी 36 वर्ग फीट की दुकान खोली, जिसका नाम Rubans Accessories पड़ा था. बड़ी दुकान पाने के लिए उन्हें लोगों के भरोसे की जरूरत थी, लेकिन भरोसा भी समय के साथ बनता है. लेकिन चिनू ने हिम्मत नहीं हारी और Forum Mall के हेड के पीछे 6 महीने तक भागती रहीं. आखिरकार जब उन्होंने मौका दिया, तो चिनू ने एक शानदार विजन के साथ उन्हें इंप्रेस किया और अपने काबिलयत को साबित किया. मॉल में जगह मिल गई, लेकिन सिक्योरिटी डिपॉजिट की भारी रकम अब कहां से आती? जिसपर चिनू ने हिम्मत से काम लिया, समझदारी से डील की और जगह हासिल कर ली. ओपनिंग से पहले उन्होंने 45 दिन तक मॉल के बाहर खड़े होकर कस्टमर्स को समझा की उन्हें क्या पसंद आता है और क्या नहीं. और इसका नतीजा यह था की पहले ही दिन उनकी 1.5 लाख रुपये की बिक्री हुई.

मुसीबतें आईं तब क्या हुआ?


एक बार उनकी ऑफिस में लगी आग ने उनका सब कुछ बर्बाद कर दिया. लेकिन चिनू के पास हिम्मत और बचत दोनों थीं. उन्होंने फिर दोबारा से शुरुआत की और सिर्फ 3 महीने में अपने कारोबार और अपने आप को वापस खड़ा कर लिया. आज Rubans ने 40 लाख से ज्यादा ग्राहकों का दिल जीता है और 300 करोड़ रुपये से अधिक की सेल्स कर चुकी है. Shark Tank India पर उन्हें 100 करोड़ का बड़ा ऑफर भी मिला था, जो उनकी मेहनत की आधिकारिक पहचान है.

ALSO READ: ग्रेजुएशन करते-करते शुरू की खेती, अब विदेशों में भी बज रही हरियाणवी किसान की धाक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel