15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock to Watch: RBI के फैसलों के बाद बाजार में ब्रेक या बूस्ट? जानें कौन से स्टॉक करेंगे हलचल

Stock to Watch: कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार आज सुस्त शुरुआत कर सकता है। RBI की रेट कट और लिक्विडिटी बढ़ाने के फैसलों से शुक्रवार को बढ़त मिली थी. आज CEAT, Biocon, ICICI AMC IPO, Bajaj Finserv, ONGC, Delhivery और TVS Motor जैसी कंपनियां फोकस में रहेंगी.

Stock to Watch: भारत के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स इस सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सुस्त शुरुआत कर सकते हैं, क्योंकि वैश्विक बाजारों से मिले संकेत मिश्रित हैं. GIFT Nifty फ्यूचर्स भी हल्की कमजोरी की ओर इशारा कर रहे हैं.

RBI के फैसलों से शुक्रवार को मिली मजबूती

भारतीय शेयर बाजार ने पिछले सत्र में रिज़र्व बैंक के 25 बेसिस प्वाइंट रेपो रेट कट और बॉन्ड खरीद व डॉलर–रुपया स्वैप के ज़रिये ₹1.45 लाख करोड़ की लिक्विडिटी इंजेक्शन योजना के सहारे जबरदस्त तेजी दर्ज की.

  • Sensex 447 अंक मजबूत होकर 85,712.37 पर बंद हुआ.
  • Nifty 50 153 अंकों की बढ़त के साथ 26,186.45 पर पहुंचा.
  • मिडकैप इंडेक्स 0.21% चढ़ा, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67% गिरा.

आज के प्रमुख स्टॉक्स पर नजर (Stock to Watch)

  1. CEAT
  • कंपनी ने ₹250 करोड़ तक के अनसिक्योर्ड NCDs जारी करने की मंजूरी दी है.
  • साथ ही इंडोनेशिया स्थित अपनी सब्सिडियरी PT CEAT Tyres Indonesia में IDR 3,800 मिलियन के निवेश को भी स्वीकृत किया है.
  1. Biocon
  • इसकी सहायक कंपनी Biocon Pharma को US FDA से कार्बिडोपा और लेवोडोपा एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल के ANDA के लिए टेंटेटिव अप्रूवल मिला है.
  • यह दवा पार्किंसन डिज़ीज़ के उपचार में उपयोग होती है, जिससे कंपनी के अमेरिकी जेनेरिक पोर्टफोलियो को मजबूती मिल सकती है.
  1. ICICI Bank / ICICI AMC IPO
  • ICICI Prudential AMC ने अपने बड़े ₹10,603 करोड़ के IPO के लिए प्राइस बैंड ₹2,061–₹2,165 प्रति शेयर तय किया है.
  • यह साल की सबसे बड़ी लिस्टिंग्स में से एक हो सकती है.
  1. Bajaj Finserv
  • समूह की इस वित्तीय होल्डिंग कंपनी ने अगले पांच साल का रोडमैप पेश किया.
  • लक्ष्य: नेट प्रॉफिट में 18–22% CAGR
    ₹21,000–24,000 करोड़ का कंसॉलिडेटेड मुनाफा
    ग्राहक आधार को 100 मिलियन से बढ़ाकर 220 मिलियन+
  1. ONGC
  • बोर्ड ने अरुण कुमार सिंह का चेयरमैन और CEO के रूप में एक साल का पुनर्नियुक्ति कार्यकाल मंजूर किया है.
  • यह नियुक्ति 07.12.2025 से प्रभावी होगी या नए चेयरमैन की नियुक्ति तक मान्य रहेगी.
  1. Delhivery
  • देश की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी ने VTOL (Vertical Take-off and Landing) ड्रोन का सफल परीक्षण यूपी के देवरिया में पूरा किया है.
  • इससे भविष्य में ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में डिलीवरी मॉडल को नई गति मिल सकती है.
  1. TVS Motor Company
  • TVS MotoSoul 5.0 के दूसरे दिन कंपनी ने कई बड़े अनाउंसमेंट किए:
  • Aegis Rider Vision AR HUD Helmet का प्रदर्शन
  • TVS Racing और MT Helmets की नई साझेदारी
  1. Cochin Shipyard
  • कंपनी ने डेनमार्क की Svitzer के साथ चार फुली इलेक्ट्रिक TRAnsverse 2600E टग्स के निर्माण के लिए समझौता किया है.
  • भविष्य में चार और जहाजों के निर्माण का विकल्प भी शामिल है.
  1. Dynamite Technologies
  • कंपनी ने Dassault Aviation के साथ रणनीतिक करार किया है.
  • इसके तहत Falcon 6X बिज़नेस जेट के लिए पूरी रियर फ्यूजलेज यूनिट का निर्माण और असेंबली भारत में होगी. एयरक्राफ्ट कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में एक बड़ी उपलब्धि.
  1. LIC (Life Insurance Corporation of India)
  • सरकार ने शालिनी पंडित को LIC बोर्ड पर गवर्नमेंट नॉमिनी डायरेक्टर नियुक्त किया है.
  • वह परशांत कुमार गोयल की जगह कार्यभार संभालेंगी.
  • TVS Racing Offroad Training Academy का लॉन्च

Also Read: अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में पैसा लगाएं या नहीं? तय करेगा फेडरल रिजर्व, जानें एक्सपर्ट की राय

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel