ePaper

अगले हफ्ते स्टॉक मार्केट में पैसा लगाएं या नहीं? तय करेगा फेडरल रिजर्व, जानें एक्सपर्ट की राय

7 Dec, 2025 4:11 pm
विज्ञापन
Stock Market Review

फेडरल रिजर्व के फैसलों पर टिकी रहेंगी निवेशकों की नजरें.

Stock Market Review: अगले सप्ताह घरेलू शेयर बाजार की दिशा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर फैसले और एफओएमसी बैठक से तय होगी. सेंसेक्स–निफ्टी में हाल की सुस्ती के बीच निवेशकों की नजर 12 दिसंबर के भारत के सीपीआई डेटा, रुपये की कमजोरी और अमेरिकी रोजगार आंकड़ों पर भी रहेगी. फेड का कड़ा रुख उभरते बाजारों से पूंजी बहाव बढ़ा सकता है, जबकि नरम नीति से बाजार को राहत मिल सकती है. ये सभी कारक अगले सप्ताह उतार–चढ़ाव बढ़ाएंगे.

विज्ञापन

Stock Market Review: अगले सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों की चाल अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर संबंधी फैसले पर पूरी तरह निर्भर मानी जा रही है. विश्लेषकों के अनुसार, फेड की नीति न केवल अमेरिकी बाजार बल्कि वैश्विक निवेश धारणा और उभरती अर्थव्यवस्थाओं की पूंजी प्रवाह स्थिति को भी प्रभावित करती है. यही कारण है कि निवेशक इस बार होने वाली एफओएमसी बैठक पर विशेष नजर बनाए हुए हैं.

पिछले सप्ताह बाजार में दिखी सुस्ती

बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स जहां केवल 5.7 अंकों की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं, एनएसई निफ्टी 16.5 अंक फिसल गया. यह सुस्ती निवेशकों की प्रतीक्षा की भावना को दर्शाती है, क्योंकि सभी की निगाहें आगामी वैश्विक आर्थिक संकेतकों पर टिकी थीं.

सीपीआई डेटा महत्वपूर्ण

रिलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि 12 दिसंबर को आने वाला भारत का कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (सीपीआई) डेटा घरेलू बाजारों के लिए अहम भूमिका निभाएगा. अगर महंगाई के आंकड़े नरम रहते हैं, तो बाजार में सकारात्मकता लौट सकती है. वहीं, अगर महंगाई में अप्रत्याशित उछाल दर्ज होता है, तो विदेशी निवेशकों की धारणा पर दबाव बढ़ सकता है.

रुपये की गिरावट पर भी रहेगी पैनी नजर

निवेशक भारतीय रुपये की चाल पर भी पैनी नजर बनाए हुए हैं, जो पिछले सप्ताह डॉलर के मुकाबले 90 के स्तर से नीचे फिसल गया था. रुपये में कमजोरी आमतौर पर विदेशी निवेशकों की बिकवाली को बढ़ाती है और आयात लागत को महंगा बनाती है, जिससे बाजार पर दबाव बढ़ सकता है. आने वाले दिनों में फेड के रुख का प्रभाव रुपये की दिशा पर भी दिखाई देगा.

एफओएमसी बैठक बनाएगी वैश्विक माहौल

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ शोध विश्लेषक प्रवेश गौर ने बताया कि 9 से 10 दिसंबर 2025 को होने वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक ही सप्ताह का प्रमुख आकर्षण होगी. यह बैठक यह संकेत देगी कि आने वाले महीनों में अमेरिका में ब्याज दरें स्थिर रहेंगी, घटेंगी या और बढ़ेंगी. किसी भी कड़ा रुख अपनाए जाने पर उभरते बाजारों से पूंजी बहाव देखे जाने की संभावना रहती है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता एसआईपी का 15x15x15 फॉर्मूला, जान जाएगा तो म्यूचुअल फंड से कमा लेगा 1 करोड़

अमेरिकी आर्थिक डेटा भी रखेगा असर

इसके साथ ही 9 दिसंबर को जारी होने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़े भी वैश्विक बाजारों की चाल में बड़ा योगदान देंगे. मजबूत रोजगार डेटा से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती का संकेत मिलेगा, जो फेड को सख्त रुख अपनाने के लिए प्रेरित कर सकता है. ऐसे हालात में भारतीय बाजार में उतार–चढ़ाव बढ़ने की संभावना है.

भाषा इनपुट के साथ

इसे भी पढ़ें: सचिन-धोनी की प्रॉपर्टी के आगे सारे क्रिकेटर्स फेल? दुनिया के टॉप 10 रिचेस्ट क्रिकेटर्स संपत्ति के बारे में पढ़ें

विज्ञापन
KumarVishwat Sen

लेखक के बारे में

By KumarVishwat Sen

कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें