Stock to Watch: मंगलवार के कारोबार में PhysicsWallah, इंटरग्लोब एविएशन (IndiGo), Siemens, ICICI Bank और L&T जैसे प्रमुख शेयरों पर बाजार की खास नजर रहेगी. सोमवार के बाजार बंद होने के बाद कई महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट घोषणाएं सामने आईं, जिनका प्रभाव आगामी सत्र में देखने को मिल सकता है.
PhysicsWallah ने अपने विभिन्न सहायक उपक्रमों में कुल लगभग 488 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है. इसमें अधिकतम निवेश Penpencil Edu Services में किया जाएगा. कंपनी ने Utkarsh Classes & Edutech में हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए तीसरे चरण के अधिग्रहण को भी स्वीकृति दी है, जिसके बाद उसकी हिस्सेदारी 75.5 प्रतिशत हो जाएगी.
IndiGo ने 8 दिसंबर के लिए अपना संचालन अपडेट जारी किया, जिसमें बताया गया कि उसने 1,800 से अधिक उड़ानें संचालित कीं और लगभग 90 प्रतिशत ऑन-टाइम परफॉर्मेंस दर्ज की. हालांकि Moody’s ने एयरलाइन के ह्यूमन कैपिटल स्कोर को घटाकर 4 कर दिया है, जो धीमी हायरिंग की वजह से परिचालन पर पड़े असर को दर्शाता है. L&T ने अपने रियल्टी कारोबार को सहायक कंपनी L&T Realty Properties को स्लंप सेल के माध्यम से ट्रांसफर करने की मंजूरी दी है. HLE Glascoat को Kinam Enterprise के साथ विलय के बाद नई इक्विटी शेयरों की लिस्टिंग और ट्रेडिंग की अनुमति मिल गई है.
- Reliance Power ने Reliance Capital को प्रमोटर समूह से हटाकर पब्लिक श्रेणी में रखने का निर्णय किया है.
- UFLEX ने ‘Project Plastic Fix’ के तहत प्लास्टिक कचरे से मूल्य निर्माण पर जोर देने वाली नई पहल शुरू की है.
- TCC Concept ने Pepperfry को 592 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयर आवंटित करने को स्वीकृति दी है.
- ICICI Bank ने ICICI Prudential AMC में 2 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,140 करोड़ रुपये में खरीदने का समझौता किया है.
- Siemens ने अपने लो वोल्टेज मोटर कारोबार को Innomotics India को 2,200 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला लिया है.
- Bajaj Finserv ने नवंबर महीने के लिए अपनी बीमा इकाइयों के प्रीमियम आंकड़े जारी किए हैं, जिनमें स्थिर वृद्धि दिखाई दी है.
अर्निंग्स: Fujiyama Power और PhysicsWallah
Fujiyama Power ने दूसरी तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. कंपनी की आय में 72 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है, जबकि EBITDA और नेट प्रॉफिट में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है. PhysicsWallah के संयुक्त परिणाम भी प्रभावशाली रहे. कंपनी की राजस्व वृद्धि 26 प्रतिशत रही, EBITDA में 35 प्रतिशत की बढ़त हुई और मुनाफा 62 प्रतिशत उछलकर 72.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जिससे एडटेक सेक्टर में उसकी स्थिति और मजबूत होती दिख रही है.
M&M का नवंबर अपडेट
Mahindra & Mahindra के नवंबर महीने में उत्पादन और बिक्री दोनों में दो अंकों की वृद्धि दर्ज की गई. XUV3XO जैसे मॉडलों की मांग मजबूत रही, जबकि XUV700 के पेट्रोल वेरिएंट की बिक्री में कुछ कमी दिखी. कुल मिलाकर कंपनी का मासिक प्रदर्शन सकारात्मक रहा. विश्लेषकों का कहना है कि बाजार फिलहाल सीमित दायरे में बना हुआ है और निफ्टी के लिए 25,900 से 25,700 का स्तर अहम सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है. विशेषज्ञों का सुझाव है कि निवेशक फिलहाल स्टॉक-विशिष्ट रणनीतियों पर ध्यान दें और सावधानी से ट्रेडिंग करें.
Also Read : SBI Share Price: आठ दिसंबर को 1.66% गिरा एसबीआई का शेयर, मगर 5 साल में दिया छप्परफाड़ मुनाफा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

