16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: बाजार खुला सपाट, लेकिन निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत, Nifty और Sensex की हल्की गिरावट

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को हल्की गिरावट के साथ खुला. Nifty 50 और Sensex में मामूली कमी आई, लेकिन निवेशकों का आत्मविश्वास मजबूत रहा. GST 2.0, अमेरिका के साथ सकारात्मक संबंध और बेहतर वैश्विक संकेतों ने बाजार में स्थिरता और उम्मीद कायम रखी.

Stock Market: गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती सत्र में हल्का गिरावट देखने को मिली, लेकिन निवेशकों का बाजार के प्रति आत्मविश्वास बरकरार रहा. अमेरिकी-अभारतीय संबंधों में सकारात्मक घटनाक्रम और आगामी GST 2.0 लॉन्च के कारण बाजार में निवेशकों का रुझान उत्साहजनक बना हुआ है. Nifty 50 ने 24,945.50 अंक पर शुरुआत की, जो 27.60 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता है. वहीं BSE Sensex 81,217.30 अंक पर खुला, जो 207.85 अंक या 0.26 प्रतिशत कम है.

बाजार विशेषज्ञों की राय

बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से बातचीत में कहा कि भारतीय बाजार लगातार ऊपर की ओर बढ़ने का संकेत दे रहे हैं, खासकर IT शेयरों में सुधार देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच सोशल मीडिया पर सौहार्दपूर्ण संदेशों के आदान-प्रदान ने बाजार की धारणा को बढ़ावा दिया.

बग्गा ने आगे कहा कि सितंबर 22 से लागू होने वाला GST 2.0 और Fitch द्वारा FY2026 के लिए भारतीय आर्थिक विकास दर को 6.9 प्रतिशत तक बढ़ाने का अनुमान बाजार को सकारात्मक दिशा दे रहा है. घरेलू खपत, ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वित्तीय क्षेत्र भी धीरे-धीरे सुधार की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, वैश्विक राजनीतिक जोखिम, जैसे रूस के ड्रोन पोलैंड में प्रवेश और इजराइल की कतर पर हवाई हमले की खबरों ने सतर्कता बरकरार रखी है.

सूचकांकों और सेक्टोरल इंडेक्स की स्थिति

  • NSE में Nifty 100 सूचकांक 0.08% नीचे
  • Nifty Midcap 100 0.16% ऊपर
  • Nifty Smallcap 100 0.24% ऊपर

सेक्टोरल इंडेक्स:

  • Nifty Auto: 0.13% बढ़ा
  • Nifty IT: 0.23% बढ़ा
  • Nifty FMCG: 0.02% गिरा
  • Nifty PSU Bank: 0.25% बढ़ा

वैश्विक संकेतक और बाजार का असर

अमेरिका में S&P 500 और Nasdaq नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए, जबकि Dow में Apple की कमजोर परफॉर्मेंस के कारण मंदी रही. PL Capital के हेड एडवाइजरी, विक्रम कसत ने कहा कि अमेरिका में होलसेल महंगाई में अचानक गिरावट और Oracle की AI संबंधी बड़ी सफलता ने S&P 500 को नए रिकॉर्ड तक पहुंचाया.

एशियाई बाजारों में जापान का Nikkei 225 1% से अधिक बढ़ा, ताइवान का वेटेड इंडेक्स 1.11% ऊपर और दक्षिण कोरिया का KOSPI 0.39% बढ़ा. वहीं, हांगकांग का Hang Seng इंडेक्स 0.4% गिरा. अमेरिकी अगस्त माह का Producer Price डेटा मंदी के संकेत दे रहा है, जिससे ब्याज दर कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं. निवेशक आज के Consumer Price Inflation (CPI) आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं.

Also Read: लेट ITR फाइलिंग पर लगेगा जुर्माना, बढ़ेगा ब्याज और खो देंगे कई टैक्स लाभ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel