24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियाई बाजारों में तेजी से झूम उठा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 154.59 अंकों की उछाल

Stock Market: एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेज बढ़त का रुख बना हुआ है. मंगलवार को अमेरिका के डाऊ जोंस गिरावट के साथ बंद हुआ था. यूरोपीय बाजारों से भी नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं.

Stock Market: एशियाई बाजारों में तेजी के रुख और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ओर ब्याज दरों (Interest Rates) में कटौती की उम्मीद की वजह से बुधवार को घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) बढ़ोतरी के साथ खुला. कारोबार की शुरुआत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 154.59 अंक या 0.19% की बढ़त के साथ 81,609.90 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) ने भी 38.80 या 0.16% की तेजी के साथ अपने कामकाज की शुरुआत की. मंगलवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 99.56 अंक या 0.12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 81,455.40 पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 21.20 अंक या 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 24,857.30 अंक के स्तर पर पहुंच गया था.

सेंसेक्स के 15 शेयरों में बढ़त

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध 15 कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई. इनमें एशियन पेंट्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, अदाणी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, एलएंडटी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और इन्फोसिस के शेयर लाभ में रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सनफार्मा, बजाज फाइनेंस, टाइटन, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, पावरग्रिड और टाटा मोटर्स आदि के शेयर नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: पुरानी कर व्यवस्था क्यों खत्म करना चाहती है सरकार? असली कारण बता रहे हैं गिरीश आहूजा

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेज बढ़त का रुख बना हुआ है. मंगलवार को अमेरिका के डाऊ जोंस गिरावट के साथ बंद हुआ था. यूरोपीय बाजारों से भी नकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 2,416.50 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.87 की तेजी के साथ 79.27 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोने की बढ़ी डिमांड तो बढ़ गया भाव, चांदी रही स्थिर, जानें इनका ताजा दाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें