8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव, अच्छी शुरूआत के बाद फिसला सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. लेकिन, थोड़ी ही देर में लाल निशान के घेरे में आ गया. शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, रियल एस्टेट, फार्मा जैसे सेक्टरों के शेयर के भाव में तेजी दिख रही है. टाइटन मारुति सुजूकी, सिपला जैसे शेयरों के भाव गिरे हैं.

Stock Market: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. लेकिन उतार-चढ़ाव के बीच बाजार थोड़ी ही देर में लाल निशान के घेरे में आ गया. आज यानी 24 मार्च को मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 226 अंकों की तेजी के साथ 57,804 अंको पर खुला, वहीं, निफ्टी में 67 अंकों की तेजी के साथ 17,289 अंकों की बढ़त के साथ खुला. लेकिन फिर बाजार में बिकवाली हावी हो गई.

बाजार का हाल: दिन के करीब 11 बजे शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के दायरे नजर आये. सेंसेक्स अभी 104.63 अंकों की गिरावट के साथ 57,497.46 पर है. वहीं, निफ्टी 26.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,196.65 पर कारोबार कर रहा है. इस बीच निफ्टी बैंक भी लाला निशान के घेरे में है. निफ्टी बैंक 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 35,518.75 पर कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों के भाव चढ़े: शेयर बाजार में बैंकिंग, ऑटो, आईटी, रियल एस्टेट, फार्मा जैसे सेक्टरों के शेयर के भाव में आज शानदार तेजी दिख रही है. बजाज ऑटो के शेयर करीब 2 फीसदी ऊपर पहुंच गए हैं. बैंकिंग सेक्टर में आज बंधन बैंक के शेयर में तेजी दिखाई दे रही है. बंधन बैंक 2.47 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

किन शेयरों के भाव गिरे: उतार-चढ़ाव भरे आज के बाजार में निफ्टी की बात करें तो टाइटन मारुति सुजूकी, सिपला जैसे शेयरों के भाव गिरे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट टाइटन में दिख रही है. टाइटन में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दिख रही है. वहीं निफ्टी बैंक की बात करें तो आज एचडीएफसी बैंक के शेयर के वैल्यू लाल निशान में हैं. एचडीएफसी बैंक के शेयर में 0.49 फीसदी की मामूली गिरावट है. इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक एयू स्मॉल फाइनेंस के शेयर में गिरावट आयी है.

इससे पहले गुरुवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे. गुरुवार को बाजार में उतार-चढ़ाव होता रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 89.14 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 23 अंक यानी 0.13 फीसदी गिरकर बंद हुआ था.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें