SRK Turns 60: आज का दिन हर सिनेमा प्रेमी के लिए एक जश्न सा है. आखिर क्यों है जश्न सा? क्योंकि आज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान का 60 वा जन्मदिन है. दिल्ली के एक साधारण लड़के से लेकर ग्लोबल सुपरस्टार बनने तक का उनका सफर किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रहा है. 2 नवंबर 1965 को जन्मे किंग खान ने अपनी मेहनत से दुनिया को ये आज साबित कर दिखाया कि सपने सच होते हैं. तो चलिए जानते है आखिर अपनी मेहनत बलबूते आज वो कितने संपत्ति के मालिक है.
कितनी है शाहरुख खान की संपत्ति?
Hurun India Rich List 2025 के मुताबिक, शाहरुख खान की कुल संपत्ति 12,490 करोड़ रुपये है. इस साल उन्होंने आधिकारिक तौर पर बिलियनेयर क्लब में कदम रखा है और भारत के सबसे अमीर फिल्म स्टार बन चुके हैं. उनकी कमाई फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसे बिजनेस वेंचर्स से होती है.
कैसे बदला एक दिल्ली के आम लड़के का सपना हकीकत में?
दिल्ली के राजेन्द्र नगर की गलियों से निकले रोमांस किंग शाहरुख खान ने फौजी जैसे टीवी शोज से एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था. 1992 में फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में कदम रखा और बाजीगर,डीडीएलजे,चक दे! इंडिया जैसी फिल्मों ने उन्हें स्टार से सुपरस्टार बना दिया था.
ALSO READ: PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, 6 नहीं अब मिलेगे 9 हजार
क्या सिर्फ फिल्मों ने बनाया उन्हें इतना अमीर?
बिलकुल नहीं, शाहरुख की दौलत के पीछे उनकी टैलेंट के साथ-साथ उनका बिजनेस माइंड भी उतना ही बड़ा कारण है. उनकी फिल्म प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, और कई ब्रांड्स के साथ उनकी पार्टनरशिप ने उन्हें अरबों की कमाई दिलाई है.
SRK के जन्मदिन से जुड़ी ये प्रभात खबर की इंस्टाग्राम पोस्ट जरूर चेक करें:
क्यों हैं SRK आज भी हर दिलों के किंग?
SRK आज भी हर दिलों के किंग इसलिए है क्योंकि उन्होंने सिर्फ पैसे ही नहीं बल्कि लोगों का प्यार भी कमाया है. उनकी विनम्रता, हाजिरजवाबी और दिल से जुड़ी बात करने का अंदाज उन्हें औरों से अलग बनाता है. 60 की उम्र में भी उनका जुनून वही है और शायद यही उन्हें किंग ऑफ बॉलीवुड बनाता है.
ALSO READ: UIDAI Aadhaar Update 2025: अब नहीं लगनी होगी लंबी लाइनें, घर बैठे करें अपना आधार अपडेट मिनटों में!
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

