31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: शेयर बाजार की सुस्त शुरुआत, सेंसेक्स 73,107 पर खुला, निफ्टी में दिखी मामूली तेजी

Share Market Opening: सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 0.030 यानी 21.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 73,117.12 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी उठा-पटक का माहौल है. ये इंडेक्स 0.018 प्रतिशत यानी 4.10 अंकों की बढ़त के साथ 22,202.45 पर कारोबार कर रहा है.

Share Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सुस्त शुरुआत हुई है. सेंसेक्स और निफ्टी सपाट कारोबार कर रहे हैं. सुबह 9.35 बजे सेंसेक्स 0.030 यानी 21.90 अंकों की मामूली तेजी के साथ 73,117.12 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी उठा-पटक का माहौल है. ये इंडेक्स 0.018 प्रतिशत यानी 4.10 अंकों की बढ़त के साथ 22,202.45 पर कारोबार कर रहा है. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 13 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 17 कंपनियों के शेयर में लाल निशान देखने को मिल रहा है. बाजार में टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, एसबीआई और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर टॉर गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, एशियन पेंट्स, महिंद्र एंड महिंद्रा और मारुति में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

Read Also: एक साल में दिया 783% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला 370 करोड़ का ऑडर, आसमान से आगे जाएगा भाव

सेक्टरों का क्या है हाल

निफ्टी पर सारे सेक्टरों में सुस्ती का माहौल दिख रहा है. हालांकि, बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, मेटल, पीएसयू बैंक और कंज्यूमर ड्यूरेबस सेक्टर में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. जबकि, एफएमसीजी, आईटी, फॉर्मा, रियलिटी समेत अन्य सभी सेक्टरों में गिरावट देखने को मिल रहा है. बीएसई पर सुबह 9.30 बजे 2998 शेयरों में ट्रेड हो रहा है जिसमें से 1695 शेयर चढ़े हुए हैं और 1195 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. 108 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं.

कैसा था कल का बाजार

पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर मंगलवार को विराम लगा था. बीएसई सेंसेक्स 305 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. वैश्विक बाजारों में कमोबेश मजबूत रुख के बीच सूचकांक में अच्छी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), टाटा मोटर्स और सन फार्मा में लिवाली से बाजार लाभ में रहा. तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 305.09 यानी 0.42 प्रतिशत बढ़कर 73,095.22 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के शुरुआती सत्र में उतार-चढ़ाव देखने को मिला लेकिन सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले शेयरों में तेजी से बाजार लाभ के साथ बंद हुआ. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 371.17 अंक तक चढ़ गया था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 76.30 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 22,198.35 अंक पर बंद हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें