20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Multibagger Stocks: एक साल में दिया 783% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला 370 करोड़ का ऑडर, आसमान से आगे जाएगा भाव

Multibagger Stocks: एक्सचेंज फाइलिंग में जीई टीएंडडी इंडिया ने बताया है कि उसे देश के अलग-अलग ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 765 kV शंट रिएक्टर्स की सप्लाई पावर ग्रिड को करनी है.

Multibagger Stocks: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के दूसरे दिन जोश देखने को मिला. हालांकि, बाजार बंद होने के बाद पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी जीई टीएंडडी इंडिया (GE T&D India Share price) को लेकर एक बड़ी खबर मार्केट में आयी. जीई टीएंडडी इंडिया को महारत्न पीएसयू पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से बड़ा वर्क ऑडर मिला है. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे पावर ग्रिड से 370 करोड़ रुपये का वर्क ऑडर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया है कि उसे देश के अलग-अलग ट्रांसमिशन सिस्टम के लिए 765 kV शंट रिएक्टर्स की सप्लाई पावर ग्रिड को करनी है. इसका मकसद, अक्षय ऊर्जा को नेशनल इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड से जोड़ना और कर्नाटक और राजस्थान में बिजली व्यवस्था की स्थिति में सुधार करना है. ऐसे में समझा जा रहा है कि आज शेयर बाजार में इस मल्टीबैगर स्टॉक कंपनी के शेयर में जबरदस्त उछाल आ सकता है.

Mu
Multibagger stocks: एक साल में दिया 783% का रिटर्न, अब कंपनी को मिला 370 करोड़ का ऑडर, आसमान से आगे जाएगा भाव 2

जीई टीएंडडी इंडिया क्या करेगी काम

Multibagger Stocks: जीई टीएंडडी इंडिया के एमडी और सीईओ संदीप जंजारिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया के तहत स्थानीय रूप से बिजली उपकरणों का निर्माण करके देश के प्रमुख बिजली व्यवस्था में सुधार करने में पावर ग्रिड का समर्थन करने में बेहद खुशी होगी. उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा गुजरात के वड़ोदरा में पावर ट्रांसफार्मर सुविधा से 765 KV श्रेणी के 600 से अधिक ट्रांसफार्मर्स और रिएक्टर्स का सफलतापूर्वक निर्माण और आपूर्ति भारत और विदेश में किया है. पावर ग्रिड से कंपनी को मिले काम में रिएक्टर्स के डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, परीक्षण, निर्माण और कमीशनिंग सहित संपूर्ण उपकरण पैकेज देने की जिम्मेदारी होगी.

कैसा है कंपनी के शेयर का प्रदर्शन

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन GE T&D India के शेयर की कीमत में तेज उछाल देखने को मिला. बाजार बंद होने तक कंपनी के स्टॉक का भाव 2.47 प्रतिशत यानी 21.45 रुपये चढ़कर 890 रुपये पर था. जबकि, पिछले पांच दिनों में कंपनी ने निवेशकों को 13.60 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. वहीं, एक महीने में निवेशकों को झोली भरकर करीब 40 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है. छह महीने में निवेशकों को 158.65 प्रतिशत और एक साल में 783 प्रतिशत का रिटर्न कंपनी के शेयर से निवेशकों को मिला है. कंपनी का मार्केट कैप 22.27 हजार करोड़ रुपये आंका जाता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें