36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Share Market: ग्लोबल मार्केट से मिले सुस्त संकेतों के बीच थमी खरीदारी, सेंसेक्स 248 अंक टूटा, निफ्टी भी लाल

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच, भारतीय शेयर बाजार में आज खरीदारी का दौर थम गया है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों घाटे में कारोबार कर रहे हैं. ग्लोबल मार्केट में कल टेक कंपनियों के कमजोर नतीजों से US फ्यूचर्स पर दबाव में दिखा. निवेशक GDP और PCE आंकड़ों का इंतजार करते दिखे.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिलने वाले कमजोर संकेतों और मंथली एक्सपायरी के बीच, आज भारतीय शेयर बाजार से शुरुआत धीमी रही है. पिछले चार दिनों से बाजार में जारी खरीदारी का दौर आज थम गया है. इसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक गिरकर कारोबार कर रहे हैं. आज सुबह 9.20 बजे, सेंसेक्स 0.34 प्रतिशत यानी 248.39 अंक गिरकर 73,604.55 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 0.25 प्रतिशत यानी 55.30 अंक फिसलकर 22,347.10 पर दिख रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं. आज फोकस में कोटक महिंद्रा बैक और हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक हैं. आज मार्केट में 2707 कंपनियां कारोबार कर रही हैं. इसमें 1640 कंपनियों के स्टॉक लाभ में कारोबार कर रहे हैं. जबकि, 924 कंपनियों के स्टॉक में नुकसान देखने को मिल रहा है. 143 कंपनियों के शेयर भाव में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.

कैसा है सेंसेक्स-निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 16 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, 14 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. वहीं, निफ्टी पर मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है. निफ्टी बैंक 201 अंक, एफएमसीजी 120 अंक और कंज्यूमर ड्यूरेबल 130 अंक टूट गए हैं. एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, आयशर मोटर्स, सन फॉर्मा, एसबीआई और पावर ग्रिड के स्टॉक आज टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, कोटक महिंद्रा, टाटा कंज्यूमर, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अपोलो हॉस्पिटल और एशियन पेंट्स के स्टॉक टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

Also Read: आधार-पैन 31 मई तक लिंक कराने वालों को बड़ी राहत, CBDT ने जारी किया सर्कुलर

कैसा था कल का कारोबार

ग्लोबल मार्केट में कल टेक कंपनियों के कमजोर नतीजों से US फ्यूचर्स पर दबाव में दिखा. निवेशक GDP और PCE आंकड़ों का इंतजार करते दिखे. उधर कल अमेरिकी बाजार फ्लैट बंद हुए थे. डाओ जोंस 43 अंक बढ़ कर बंद हुआ था. वहीं, S&P500 इंडेक्स शिर्फ 1 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ था. जबकि नैस्डैक 16 अंकों की बढ़त लेकर बंद हुआ था. जबकि, भारतीय बाजार में तेजी के साथ बंद हुआ था. बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 114.49 अंक बढ़कर 73,852.94 अंक पर बंद हुआ. इसके साथ पिछले चार कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स ने कुल 1,363.95 अंक यानी 1.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. तेजी के इस दौर में बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 8,48,328.9 करोड़ रुपये बढ़कर 4,01,37,377.21 करोड़ रुपये हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें