14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share market में दिखी रौनक, अडानी विल्मर के स्टॉक में जोरदार तेजी, जानिए ताजा अपडेट

बाजार में आज यानी बुधवार को अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखी गई. बाजार खुलते ही इसके स्टॉक में 10 फीसदी की बढ़ते देखने को मिली. बाजार बंद होने के करीब एक घंटा पहले तक अडानी विल्मर के शेयर 320 रुपये के उपर पहुंच गये हैं.

Share Market Update: शेयर बाजार में बढ़त आज भी जारी है. शेयर बाजार में पिछले तीन कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट मंगलवार को ही थम गई थी, और बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ ही खुला. प्री-ओपन से ही मजबूती के संकेत देते हुए बाजार कारोबार शुरू होते ही 0.60 फीसदी चढ़ गया. अभी दोपहर 2 बजे सेंसेक्स 503.03 अंकों की बढ़त के साथ 58,315.66 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 17 हजार के पार है.

बाजार में आज यानी बुधवार को अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई. बाजार खुलते ही इसके स्टॉक में 10 फीसदी की बढ़ते देखने को मिली. बाजार बंद होने के करीब एक घंटा पहले तक अडानी विल्मर के शेयर 320 रुपये के उपर पहुंच गये हैं. इससे पहले मंगलवार को अडानी विल्मर के शेयर की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी, लेकिन बाद में इसमें कुछ सुधार आया था. अंत में यह निर्गम मूल्य 230 रुपये प्रति शेयर के मुकाबले 16 प्रतिशत से अधिक बढ़त के साथ बंद हुआ था.

बीते मंगलवार को कारोबार के अंतिम घंटे में ऊर्जा, धातु और वित्तीय शेयरों में लिवाली से बीएसइ सेंसेक्स 187 अंक चढ़ गया था. कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा सौदों को पूरा करने के लिए की गयी लिवाली से शेयरों में तेजी आयी. इससे बाजार को नुकसान से उबरने में मदद मिली. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 187.39 अंक मजबूत होकर 57,808.58 अंक पर बंद हुआ था.

गौरतलब है कि बुधवार को शुरूआत से ही शेयर बाजार में रौनक नजर आने लगा. सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स (Sensex) में 350 अंकों से ज्यादा का उछाल नजर आया. शेयर बाजार में बीएसई का सेंसेक्स 58,171.93 के लेवल पर ओपनिंग मिनट में दिखाई दिखाई दिया. सेंसेक्स में सुबह 0.63 फीसदी की उछाल दर्ज की गई थी.

Posted by: Pritish Sahay

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel