14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mutual Fund Withdrawal: निवेशकों ने बॉन्ड फंड्स से किया किनारा, सितंबर में 1.02 लाख करोड़ की निकासी

Mutual Fund Withdrawal: सितंबर 2025 में बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड्स से 1.02 लाख करोड़ रुपये की बड़ी निकासी हुई. सिम्फी के आंकड़ों के अनुसार, लिक्विड फंड्स, मनी मार्केट और कम अवधि वाले फंड्स में निवेशकों ने सबसे ज्यादा पैसा निकाला. यह निकासी मुख्यतः संस्थागत निवेशकों की नकदी जरूरतों और अग्रिम कर भुगतान के कारण हुई. इसके चलते लोन फंड्स की एयूएम घटकर 17.8 लाख करोड़ रुपये रह गई, जबकि इक्विटी फंड्स में 30,421 करोड़ रुपये का निवेश जारी रहा.

Mutual Fund Withdrawal: निवेशक बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड से धीरे-धीरे किनारा करते दिखाई दे रहे हैं. सितंबर 2025 में निश्चित आय वाले बॉन्ड आधारित म्यूचुअल फंड्स से भारी निकासी देखने को मिली. म्यूचुअल फंड उद्योग के संगठन एएमएफआई (एम्फी) के अनुसार, इस महीने निवेशकों ने कुल 1.02 लाख करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की गई. अगस्त में जहां 7,980 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी, वहीं जुलाई में 1.07 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया था.

संस्थागत निवेशकों की निकासी बनी प्रमुख वजह

विश्लेषकों का कहना है कि यह निकासी मुख्य रूप से संस्थागत निवेशकों की नकदी जरूरतों और अग्रिम कर भुगतान से जुड़ी रही. मॉर्निंगस्टार इन्वेस्टमेंट रिसर्च इंडिया की विश्लेषक नेहाल मेश्रराम ने बताया कि सितंबर तिमाही के अंत में कंपनियां और संस्थान अपने वित्तीय खातों को संतुलित करने के लिए धन निकालते हैं, जिससे बॉन्ड फंड्स से अस्थायी रूप से पूंजी का बहिर्वाह होता है.

लिक्विड और मनी मार्केट फंड्स पर सबसे ज्यादा असर

एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, लोन या बॉन्ड फंड्स की 16 में से 12 श्रेणियों में शुद्ध निकासी दर्ज की गई. इनमें लिक्विड फंड्स से करीब 66,042 करोड़ रुपये और मनी मार्केट फंड्स से 17,900 करोड़ रुपये की निकासी की गई. बेहद कम अवधि वाले फंड्स से 13,606 करोड़ रुपये का आउटफ्लो दर्ज किया गया. इससे स्पष्ट है कि अल्पकालिक और लिक्विड कैटेगरी में निवेशकों ने सर्वाधिक निकासी की, जिससे बाजार में नकदी पर भी असर पड़ा.

इक्विटी फंड्स में बनी रौनक

बड़े पैमाने पर निकासी के चलते लोन आधारित फंड योजनाओं की एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) घटकर सितंबर अंत तक 17.8 लाख करोड़ रुपये रह गईं, जबकि अगस्त में यह 18.71 लाख करोड़ रुपये थी. हालांकि, इसी अवधि में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों ने भरोसा बनाए रखा. सितंबर में इक्विटी योजनाओं में 30,421 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ, जो अगस्त के 33,430 करोड़ रुपये से करीब 9% कम रहा.

इसे भी पढ़ें: दुनिया के 10 देशों से अधिक अकेले भारत की महिलाओं के पास है सोना, बिहार के पास अकूत भंडार

अस्थायी है बॉन्ड फंड्स से निकासी

सितंबर महीने में बॉन्ड फंड्स से हुई यह बड़ी निकासी अस्थायी मानी जा रही है. विश्लेषकों का अनुमान है कि त्योहारी सीजन और सरकारी बांड यील्ड्स में स्थिरता के साथ आने वाले महीनों में निवेशक फिर से फिक्स्ड इनकम योजनाओं की ओर लौट सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: माता-पिता, बच्चे या परिवार को महंगा गिफ्ट देने पर लगता है टैक्स, जानें क्या कहता है नियम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel