19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया के 10 देशों से अधिक सोना अकेले भारत की महिलाओं के पास, बिहार में अकूत भंडार

Gold Reserve in India: भारत के पास दुनिया के कई देशों से अधिक स्वर्ण भंडार है. अकेले भारतीय महिलाओं के पास करीब 25,488 टन सोना है, जो अमेरिका, जर्मनी और चीन जैसे 10 देशों के संयुक्त भंडार से अधिक है. राज्यों में बिहार 222.88 मिलियन टन कच्चे सोने के साथ शीर्ष पर है, जबकि राजस्थान और कर्नाटक क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. कुल मिलाकर भारत में लगभग 518.23 मिलियन टन सोने का भंडार मौजूद है, जो आर्थिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है.

Gold Reserve in India: सोना भारत की महिलाओं की सबसे पसंदीदा चीज है. आप यह जानकर चौंक जाएंगे कि अकेले भारत की महिलाओं के पास अमेरिका-फ्रांस और जर्मनी जैसे 10 देशों के पास मौजूद सोने के संयुक्त भंडार से कहीं अधिक सोना है. वहीं, अगर हम भारत के राज्यों की बात करें, तो बिहार एक ऐसा राज्य है, जिसके पास सोने का अकूत भंडार है और वह इस मामले में देश में अव्वल नंबर है.

भारत की महिलाओं के पास कितना है सोना

वर्ल्ड अपडेट्स ने सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना) ट्विटर पर एक रिपोर्ट पोस्ट की है. इस पोस्ट में बताया गया है कि भारत की महिलाओं के पास 25,488 टन सोना है. यह सोना गहने-जेवर के तौर पर भी मौजूद हो सकते हैं. ये सोना अमेरिका, जर्मनी, इटली, फ्रांस और चीन समेत करीब 10 देशों के पास मौजूद सोने के संयुक्त भंडार से कहीं अधिक हैं.

किन देशों के पास कितना सोना

  • अमेरिका: 8,133 टन
  • जर्मनी: 3,351 टन
  • इटली: 2,451 टन
  • फ्रांस: 2,437 टन
  • रूस: 2,332 टन
  • चीन: 2,279 टन
  • स्विट्जरलैंड: 1,039 टन
  • जापान: 845 टन
  • नीदरलैंड: 612 टन
  • पोलैंड: 448 टन
  • 10 देशों के पास मौजूद कुल सोना: 23,927

स्रोत: वर्ल्ड अपडेट्स

स्वर्ण भंडार में बिहार अव्वल

अगर भारत के राज्यों में सोने के भंडार की बात करें, तो इस मामले में बिहार अव्वल है. प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के पास करीब 222.8 मिलिटन से अधिक सोने का भंडार है. बिहार का जमुई एक ऐसा जिला है, जहां देश के कुल कच्चे सोने का लगभग 44% हिस्सा है. यह भविष्य में खनन और आर्थिक विकास के लिए एक बड़ा गोल्ड हब बन सकता है.

देश के किन राज्यों के पास कितना सोना

  • बिहार: 222.88 मिलियन टन
  • राजस्थान: 125.91 मिलियन टन
  • कर्नाटक: 103.01 मिलियन टन
  • झारखंड: 10.08 मिलियन टन
  • मध्य प्रदेश: 7.69 मिलियन टन
  • छत्तीसगढ़: 4.84 मिलियन टन
  • उत्तर प्रदेश: 13.00 मिलियन टन
  • पश्चिम बंगाल: 12.83 मिलियन टन
  • आंध्र प्रदेश: 15.73 मिलियन टन
  • महाराष्ट्र: 1.63 मिलियन टन
  • केरल: 0.56 मिलियन टन
  • तमिलनाडु: 0.067 मिलियन टन
  • भारत में कुल कच्चे सोने का भंडार: 518.23 मिलियन टन

स्रोत: पीआईबी

इसे भी पढ़ें: भारत का पहला स्मार्ट गांव, जहां का हर परिवार है इंश्योर्ड और घर-घर में वाई-फाई

अपने दम पर भारत को स्वर्ण शक्ति बना सकता है बिहार

भारत न केवल दुनिया का सबसे बड़ा सोना उपभोग करने वाला देश है, बल्कि यहां की महिलाओं और राज्यों दोनों के पास विशाल स्वर्ण भंडार है. बिहार जैसे राज्य खनन और औद्योगिक दृष्टि से भारत को स्वर्ण-आर्थिक शक्ति बना सकते हैं. यदि इस संसाधन का वैज्ञानिक इस्तेमाल और पारदर्शी नीति अपनाई जाए, तो आने वाले वर्षों में भारत वैश्विक गोल्ड इकॉनमी में अग्रणी भूमिका निभा सकता है.

इसे भी पढ़ें: माता-पिता, बच्चे या परिवार को महंगा गिफ्ट देने पर लगता है टैक्स, जानें क्या कहता है नियम?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel