15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Share Market: शेयर बाजार में दोपहर तक सुस्ती बरकरार, सेंसेक्स 400 अंक तक टूटा, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले

Share Market Opening: सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 0.52 प्रतिशत यानी 373.19 अंक टूटकर 71,519.29 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.41 प्रतिशत यानी 88.05 अंक टूटकर 21,577.75 पर कारोबार कर रहे था.

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सुस्त संकेतों के बीच, भारतीय शेयर बाजार में साल के तीसरे कारोबारी दिन निराशा का माहौल है. सेंसेक्स सुबह 9.49 बजे 0.52 प्रतिशत यानी 373.19 अंक टूटकर 71,519.29 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.41 प्रतिशत यानी 88.05 अंक टूटकर 21,577.75 पर कारोबार कर रहे था. आज बाजार में बैंक , आईटी, मेटल और फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. जबकि, एफएमसीजी और एनर्जी सेक्टर से निवेशकों की उम्मीद है. सेंसेक्स की कंपनियों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, विप्रो, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, टीसीएस, टेक महिंद्रा और पावर ग्रिड के शेयर नुकसान में थे.वहीं बजाज फिनसर्व, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे.अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में थे.मंगलवार को अमेरिकी बाजार नुकसान के साथ बंद हुए थे.वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत के नुकसान के साथ 75.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

Also Read: Adani Group का Market Cap 15 लाख करोड़ के निकला पार, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 16% तक चढ़े भाव

क्या है अभी बाजार की स्थिति

बुधवार को कमजोर शुरूआत के बाद सेंसेक्स और निफ्टी लगातार गहराई में गिरता जा रहा है. सेंसेक्स दोपहर 1.50 बजे 0.45 प्रतिशत यानी 320.72 अंक टूटकर 71,571.76 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 0.42 प्रतिशत यानी 91.80 अंक टूटकर 21,574 पर कारोबार कर रहा था. हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान सेंसेक्स 12.25 बजे करीब 400 अंक टूटकर 71,424 अंक पर पहुंच गया था. गिरते हुए बाजार के बीच मनोज सिरेमिक की शानदार लिस्टिंग हुई है. निवेशकों को करीब 32 प्रतिशत का मुनाफा मिला है.

अदाणी ग्रुप के शेयर उछले

हिंडनबर्ग विवाद में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद बुधवार को अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया. उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है कि अडाणी समूह के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल (एसआईटी) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है. न्यायालय ने कहा कि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अपनी जांच तीन माह में पूरी करे. इस फैसले के बाद बीएसई पर अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 17.83 प्रतिशत चढ़ गया. एनडीटीवी में 11.39 प्रतिशत, अडाणी टोटल गैस में 9.99 प्रतिशत, अडाणी ग्रीन एनर्जी में 9.13 प्रतिशत और अडाणी एंटरप्राइजेज में 9.11 प्रतिशत का उछाल आया. अडाणी विल्मर का शेयर 8.52 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स प्रतिशत, अडाणी पावर 4.99 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स 3.46 प्रतिशत और एसीसी 2.96 प्रतिशत के लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. समूह की दो कंपनियों – अडाणी पोर्ट्स और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर सुबह के कारोबार में अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 319.47 अंक के नुकसान के साथ 71,544.60 अंक पर और निफ्टी 104.30 अंक टूटकर 21,561.50 अंक पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel