25.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Share Market: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 491 अंक चढ़ा, निफ्टी 21,650 के ऊपर हुआ बंद

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के गिरावट के बाद आज प्री-ओपनिंग से भी बाजार में बढ़त बनी रही.

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तीन दिनों के बाद, रौनक लौट आयी. दूसरे की तूफानी तेजी के बाद, बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 490.97 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की बढ़त के साथ 71,847.57 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी 141.30 अंक यानी 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,658.60 के स्तर पर बंद हुआ. ऑटो को छोड़ BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में हरियाली देखने को मिली. मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. रियल्टी शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली और यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. PSE, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में खरीदारी रही.

Also Read: Share Market: नये साल में शनिवार को भी खुलेगा बाजार, जानें लाइव सेशन में ट्रेडिंग का क्या है मतलब

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि बाजार में दो दिन की गिरावट के बाद आज तेजी लौटी. इसका मुख्य कारण प्रमुख बैंकों का मासिक कारोबार का बेहतर होना है. इससे कर्ज में अच्छी वृद्धि का संकेत मिलता है. रिहायशी क्षेत्र में अच्छी मांग की उम्मीद में रियल्टी क्षेत्र सर्वाधिक लाभ में रहा. इसे आवास कर्ज का वितरण बेहतर रहने के आंकड़े समर्थन मिला. सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस सर्वाधिक 4.44 प्रतिशत और एनटीपीसी तीन प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, पावर ग्रिड, इन्फोसिस, बजाज फिनसर्व और एचडीएफसी बैंक में भी प्रमुख रूप से तेजी रही. दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति और हिंदुस्तान यूनिलीवर शामिल हैं.

विंडमिल कैपिटल के स्मॉलकेस प्रबंधक और वरिष्ठ निदेशक नवीन के आर ने कहा कि निफ्टी रियल्टी सूचकांक का प्रदर्शन 2023 में बेहतर रहा है. यह बताता है कि भारतीय रिजर्व बैंक के नीतिगत दर में वृद्धि पर रोक के बाद से इसमें अच्छी तेजी आई है. इस साल नीतिगत दर में कटौती क्षेत्र के लिये सकारात्मक होगा. अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई मिडकैप में 1.49 प्रतिशत और स्मॉलकैप में 1.04 प्रतिशत की तेजी रही. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख रहा. अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत चढ़कर 78.97 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 666.34 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे थे. बीएसई सेंसेक्स बुधवार को 535.88 अंक और निफ्टी 148.45 अंक नुकसान में रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें