21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

FD Interest Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD में बड़ा फायदा, कई बैंक दे रहे हैं 7% से ज्यादा ब्याज

FD Interest Rates: वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट सुरक्षित निवेश का बेहतर विकल्प है. अलग-अलग बैंक FD पर 50 बेसिस प्वाइंट तक अतिरिक्त ब्याज देते हैं. सही बैंक और अवधि चुनकर सीनियर सिटीजन अपनी बचत पर बेहतर और स्थिर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं.

FD Interest Rates: अगर आप अपनी बचत को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों की ब्याज दरों की तुलना करना समझदारी भरा कदम है. आमतौर पर ज़्यादातर बैंक टर्म डिपॉजिट पर लगभग समान ब्याज देते हैं, लेकिन वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizens) को इसमें खास फायदा मिलता है. अधिकांश बैंक सीनियर सिटीजन को सामान्य जमाकर्ताओं की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट (0.50%) ज्यादा ब्याज प्रदान करते हैं. यही वजह है कि कई लोग अपने माता-पिता के नाम से FD कराकर ज्यादा रिटर्न प्राप्त करते हैं.

वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ज्यादा ब्याज क्यों मिलता है?

रिटायरमेंट के बाद वरिष्ठ नागरिकों की आय का मुख्य स्रोत बचत और निवेश से मिलने वाला ब्याज होता है. इसे ध्यान में रखते हुए बैंक सीनियर सिटीजन को

  • ज्यादा ब्याज दर
  • सुरक्षित निवेश विकल्प
  • नियमित आय का साधन
  • जैसे फायदे देते हैं, ताकि उनकी वित्तीय ज़रूरतें आसानी से पूरी हो सकें.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD पर सबसे ज़्यादा ब्याज देने वाले बैंक

बैंक का नामअवधि (Tenure)ब्याज दर (%)
HDFC Bank18–21 महीने7.1%
ICICI Bank2–5 साल7.2%
Kotak Mahindra Bank391 दिन से 2 साल से अधिक7.2%
Federal Bank36 महीने7.2%
State Bank of India (SBI)5–10 साल7.05%
Canara Bank444 दिन7.0%
Union Bank of India3 साल7.1%
  • HDFC बैंक: HDFC बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 18 से 21 महीने की FD पर अधिकतम 7.1% ब्याज देता है. वहीं, 1 से 5 साल की अवधि वाली FD पर ब्याज दर 6.75% से 6.9% के बीच रहती है.
  • ICICI बैंक: ICICI बैंक सीनियर सिटीज़न को 2 से 5 साल की FD पर 7.2% ब्याज प्रदान करता है.
    एक साल की FD पर यहां ब्याज दर 6.75% से शुरू होती है.
  • कोटक महिंद्रा बैंक: कोटक महिंद्रा बैंक 391 दिनों से लेकर 2 साल से कम की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7.2% ब्याज देता है.
    वहीं, 1 साल की FD पर ब्याज दर 6.75% है.
  • फेडरल बैंक: फेडरल बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए 36 महीने की FD पर 7.2% ब्याज देता है.
    एक साल की FD पर यहां ब्याज दर 6.75% रहती है.
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI): देश का सबसे बड़ा बैंक SBI वरिष्ठ नागरिकों को 5 से 10 साल की FD पर 7.05% ब्याज देता है. इसमें SBI WeCare स्कीम के तहत अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट का लाभ शामिल है.
  • केनरा बैंक: केनरा बैंक 444 दिन की FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 7% ब्याज देता है.
    वहीं, 1 साल की FD पर ब्याज दर 6.75% है.
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया: यूनियन बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल की FD पर 7.1% ब्याज देता है.
    एक साल की FD के लिए ब्याज दर 6.9% निर्धारित है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए FD में निवेश से पहले ध्यान देने योग्य बातें

  • FD की अवधि (Tenure) सोच-समझकर चुनें
  • समय से पहले FD तोड़ने पर पेनाल्टी लग सकती है
  • टैक्स बचाने के लिए टैक्स-सेवर FD पर भी विचार करें
  • ब्याज दरें समय-समय पर बदल सकती हैं

Also Read: क्या आपकी हेल्थ पॉलिसी कैंसर और स्ट्रोक कवर करती है? गंभीर बीमारी से पहले ये जरूर जांचें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel