Sagility Promoter Stake Sale: नेदरलैंड्स की कंपनी Sagility B V, जो Sagility की प्रमोटर है, ने 14 नवंबर को ओपन मार्केट में अपनी 16.4% हिस्सेदारी बेच दी थी. टेक्नोलॉजी से जुड़े बिजनेस सॉल्यूशंस देने वाली यह कंपनी अमेरिका के हेल्थकेयर सेक्टर में काम करती है. बेचने के बाद भी प्रमोटर के पास अभी करीब 51% हिस्सेदारी बची हुई है. हैरानी की बात यह रही है की इतने बड़े स्टेक सेल के बाद भी कंपनी के शेयर 5.6% चढ़कर 53.28 रुपये तक पहुंच गये है. पिछले कुछ हफ्तों से शेयर कंसॉलिडेशन में था, लेकिन इस डील के बाद अच्छी रैली देखने को मिली है.
किसने खरीदा ये बड़ा हिस्सा?
Promoter द्वारा बेचे गए शेयरों के बड़े खरीदार घरेलू और विदेशी संस्थान रहे थे. Unifi Capital और इसका Blend Fund 2 सबसे बड़ा खरीदार बना है, जिसने करीब 1,050 करोड़ रुपये की खरीदारी की है. इसके अलावा ICICI Prudential Mutual Fund, Societe Generale, Norges Bank और Morgan Stanley Asia Singapore जैसे बड़े नामों ने भी Sagility के शेयर उठाये है. इससे बाजार में भरोसा दिखा कि निवेशक इस कंपनी के भविष्य को लेकर पॉजिटिव हैं.
ALSO READ: बस अब बहुत हुआ! Cheque Bounce केस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा ऐलान, देर की तो जेल तय
Rain Industries और Shaily Engineering में भी हलचल
Rain Industries के शेयरों में लगातार आठवें दिन गिरावट रही और यह 116.87 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि, First Water Fund ने इसमें और खरीदारी की जिससे निवेशकों की थोड़ी उम्मीद बनी रही. वहीं Shaily Engineering Plastics में भी छोटे-बड़े सौदे हुए और शेयर नई ऊंचाई पर बंद हुआ था. Morgan Stanley IFSC Fund और Motilal Oswal MF जैसे खरीदार इसमें शामिल रहे थे.
Pine Labs की धमाकेदार लिस्टिंग
Fintech कंपनी Pine Labs ने मार्केट में आज शानदार डेब्यू किया और करीब 13% ऊपर बंद हुई है. यहां भी Morgan Stanley ने अच्छी-खासी हिस्सेदारी खरीदी है.
ALSO READ: Income Tax: 37 लाख की आय, 14 लाख पर विवाद, फिर भी ITAT से क्लीन चिट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

