Rich Dad Poor Dad: रॉबर्ट कियोसाकी, जो मशहूर किताब ‘रिच डैड पूअर डैड’ के लेखक हैं, उन्होंने एक बार फिर दुनिया को चेतावनी दी है कि एक बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है. उनका मानना है कि बढ़ती महंगाई, AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और झूठे सलाह देने वाले लोग इस संकट को और भी खराब बना रहे हैं. कियोसाकी ने कहा कि उन्होंने इन हालातों की भविष्यवाणी 2013 में ही कर दी थी, लेकिन आज कई लोग उनके विचारों को दोहराकर खुद को भविष्यवक्ता बता रहे हैं. उनका कहना है कि अब वक्त आ गया है कि लोग कागज़ी पैसे यानी नकली पैसे पर भरोसा करना छोड़ें और असली संपत्तियों जैसे सोना, चांदी और बिटकॉइन में निवेश करें.
स्मार्ट सोच और सही निवेश
कियोसाकी का मानना है कि सिर्फ पढ़ाई कर नौकरी पाने से आप अमीर नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि आज का समय स्मार्ट सोच और सही निवेश का है. खास बात ये है कि कियोसाकी को लगता है कि 2025 तक चांदी सबसे बेहतर निवेश साबित होगी, क्योंकि ये अभी भी अपनी सबसे ऊंची कीमत से 60% सस्ती मिल रही है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि वो ETF या डिजिटल रूप में नहीं, बल्कि असल चांदी के सिक्के या बार्स खरीदें. उनके मुताबिक चांदी आम आदमी के लिए एक सस्ता, सुरक्षित और समझदारी भरा निवेश है.
सरकारों और बैंकों पर भरोसा नहीं
कियोसाकी को सरकारों और बैंकों पर भरोसा नहीं है. उनका कहना है कि आज की आर्थिक कमजोरी की शुरुआत 1971 में हो गई थी, जब अमेरिका ने डॉलर को सोने से अलग कर दिया था. उन्होंने सरकार की तुलना एक निकम्मे बाप से की जो अपने बच्चों की देखभाल नहीं करता. उनका सुझाव है कि हम सबको एक ऐसा गुरु ढूंढना चाहिए जो हमें पैसे कमाने, बचाने और बढ़ाने की सही समझ दे सके.
रॉबर्ट कियोसाकी की सलाह
- नकली पैसे (सिर्फ कैश या बैंक डिपॉजिट) पर भरोसा मत करो
- असली चीजों में निवेश करो: सोना, चांदी, बिटकॉइन
- चांदी आम लोगों के लिए सबसे सस्ती और समझदारी वाली डील है
- सिर्फ पढ़ाई या नौकरी से नहीं, स्मार्ट निवेश से अमीर बनो
- किसी सच्चे फाइनेंशियल टीचर से सीखो जो पैसे की असली समझ सिखा सके
- सरकारी सिस्टम और पारंपरिक सलाहों पर आंख बंद कर भरोसा मत करो
- जल्दी फैसला लो, क्योंकि आने वाला समय और कठिन हो सकता है
Also Read: अब नहीं है FD पहली पसंद, ज्यादा रिटर्न के लिए निवेशक उठा रहे रिस्क
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.