Reliance Industries: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने फेसबुक ओवरसीज इंक (जो मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की सहायक कंपनी है) के साथ एक नया संयुक्त उद्यम गठित किया है. यह उद्यम रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (आरईआईएल) के नाम से स्थापित किया गया है, जो भारत में एंटरप्राइज एआई सेवाओं के विकास, विपणन और वितरण का कार्य करेगा.
हिस्सेदारी का बंटवारा और निवेश योजना
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि आरईआईएल में रिलायंस की 70% और फेसबुक की 30% हिस्सेदारी होगी. दोनों कंपनियां मिलकर इस उद्यम में 855 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेंगी. रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और फेसबुक के इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य भारतीय और वैश्विक बाजारों में तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है.
24 अक्टूबर को हुई कंपनी की स्थापना
रिलायंस ने बताया कि 24 अक्टूबर, 2025 को आरईआईएल का गठन किया गया, जो रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में भारत में निगमित हुई है. इस गठबंधन के लिए किसी प्रकार की सरकारी या नियामक मंजूरी की आवश्यकता नहीं थी, जिससे कंपनी के गठन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सकी.
एआई सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव की तैयारी
आरईआईएल का मुख्य उद्देश्य भारतीय कंपनियों के लिए ऐसे एआई सॉल्यूशंस विकसित करना है, जो व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल, स्वचालित और अधिक उत्पादक बना सकें. यह साझेदारी भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को नई दिशा देने के साथ-साथ वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में एक मजबूत भारतीय उपस्थिति सुनिश्चित करेगी.
इसे भी पढ़ें: 1962 के चीन युद्ध में भारत की महिलाओं ने ट्रक के ट्रक दिया था सोना, आनंद महिंद्रा ने X पर किए भावुक पोस्ट
एआई तकनीक विकास में होगी वृद्धि
विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस और फेसबुक की यह साझेदारी भारत में एआई तकनीक के विकास को गति देगी. दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता (रिलायंस की स्थानीय पहुंच और फेसबुक की तकनीकी क्षमता) मिलकर भारतीय व्यवसायों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेंगी.
इसे भी पढ़ें: दुनिया के इन 10 शहरों में रहते हैं अल्ट्रा अमीर लोग, 7 अमेरिकी सिटी पर अरबपतियों का कब्जा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

