11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Reliance के AI वेंचर में फेसबुक की कितनी हिस्सेदारी? दोनों कंपनियां करेंगी ₹855 करोड़ का निवेश

Reliance Industries: मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने फेसबुक ओवरसीज इंक के साथ मिलकर रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (आरईआईएल) नामक नया संयुक्त एआई उद्यम स्थापित किया है. इस कंपनी में रिलायंस की 70% और फेसबुक की 30% हिस्सेदारी होगी. दोनों कंपनियां 855 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेंगी. यह साझेदारी भारत में एंटरप्राइज एआई सेवाओं के विकास और वितरण को नई दिशा देने के साथ देश को वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में मजबूत बनाएगी.

Reliance Industries: अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड ने फेसबुक ओवरसीज इंक (जो मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की सहायक कंपनी है) के साथ एक नया संयुक्त उद्यम गठित किया है. यह उद्यम रिलायंस एंटरप्राइज इंटेलिजेंस लिमिटेड (आरईआईएल) के नाम से स्थापित किया गया है, जो भारत में एंटरप्राइज एआई सेवाओं के विकास, विपणन और वितरण का कार्य करेगा.

हिस्सेदारी का बंटवारा और निवेश योजना

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि आरईआईएल में रिलायंस की 70% और फेसबुक की 30% हिस्सेदारी होगी. दोनों कंपनियां मिलकर इस उद्यम में 855 करोड़ रुपये का शुरुआती निवेश करेंगी. रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड और फेसबुक के इस संयुक्त प्रयास का उद्देश्य भारतीय और वैश्विक बाजारों में तेजी से बढ़ते आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना है.

24 अक्टूबर को हुई कंपनी की स्थापना

रिलायंस ने बताया कि 24 अक्टूबर, 2025 को आरईआईएल का गठन किया गया, जो रिलायंस इंटेलिजेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में भारत में निगमित हुई है. इस गठबंधन के लिए किसी प्रकार की सरकारी या नियामक मंजूरी की आवश्यकता नहीं थी, जिससे कंपनी के गठन की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा सकी.

एआई सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव की तैयारी

आरईआईएल का मुख्य उद्देश्य भारतीय कंपनियों के लिए ऐसे एआई सॉल्यूशंस विकसित करना है, जो व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल, स्वचालित और अधिक उत्पादक बना सकें. यह साझेदारी भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को नई दिशा देने के साथ-साथ वैश्विक तकनीकी प्रतिस्पर्धा में एक मजबूत भारतीय उपस्थिति सुनिश्चित करेगी.

इसे भी पढ़ें: 1962 के चीन युद्ध में भारत की महिलाओं ने ट्रक के ट्रक दिया था सोना, आनंद महिंद्रा ने X पर किए भावुक पोस्ट

एआई तकनीक विकास में होगी वृद्धि

विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस और फेसबुक की यह साझेदारी भारत में एआई तकनीक के विकास को गति देगी. दोनों कंपनियों की विशेषज्ञता (रिलायंस की स्थानीय पहुंच और फेसबुक की तकनीकी क्षमता) मिलकर भारतीय व्यवसायों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेंगी.

इसे भी पढ़ें: दुनिया के इन 10 शहरों में रहते हैं अल्ट्रा अमीर लोग, 7 अमेरिकी सिटी पर अरबपतियों का कब्जा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel