11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coal India News: कोल इंडिया का अप्रैल-जून तिमाही में उत्पादन रिकॉर्ड 16 करोड़ टन पर

Coal India News: कंपनी की पहली तिमाही में उत्पादन में 3.6 करोड़ टन की वृद्धि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की कुल वार्षिक वृद्धि 2.64 करोड़ टन से भी अधिक है.

Coal India News: सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया (Coal India) का अप्रैल-जून तिमाही के दौरान कोयला उत्पादन सालाना आधार पर 29 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 15.98 करोड़ टन रहा. कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पिछले वर्ष की समान तिमाही में उसने 12.4 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया था.

15.98 करोड़ टन कोयला उत्पादन किया

कंपनी ने कहा, ‘सीआईएल (CIL) का 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही में उत्पादन 29 फीसदी बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर रहा. कंपनी ने 15.98 करोड़ टन कोयला उत्पादन (Coal India Record Production) किया, जो वर्ष 2021-22 की समान तिमाही के 12.4 करोड़ टन उत्पादन से 3.58 करोड़ टन अधिक है. कोल इंडिया की सभी कोयला इकाइयों के उत्पादन में वृद्धि हुई है.’

Also Read: Jharkhand News: कोल इंडिया के कर्मचारी अब झारखंड के इन 23 अस्पतालों में उठा सकते हैं मेडिकल स्कीम का लाभ

अब तक किसी तिमाही में उत्पादन में इतनी वृद्धि नहीं हुई

कोल इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बयान में कहा कि सीआईएल बनने के बाद से किसी भी तिमाही में उत्पादन में इतनी वृद्धि (Record Hike In Production) देखने को नहीं मिली. कंपनी की पहली तिमाही में उत्पादन में 3.6 करोड़ टन की वृद्धि पूरे वित्त वर्ष 2021-22 की कुल वार्षिक वृद्धि 2.64 करोड़ टन से भी अधिक है.’

Also Read: कोल इंडिया का फेसबुक अकाउंट हैक, चल रहे हैं कई आपत्तिजनक वीडियो, कंपनी का आईटी सेल कर रहा छानबीन

उत्पादन बढ़ने से बढ़ेगा भंडार

उन्होंने कहा कि उत्पादन बढ़ने से भंडार भी बढ़ता है. बिजली घरों से कोयले की मांग नयी ऊंचाई पर पहुंचने के साथ सीआईएल की इस क्षेत्र को आपूर्ति भी तिमाही के दौरान 19.8 प्रतिशत बढ़कर 15.32 करोड़ टन के उच्च स्तर पर पहुंच गयी. सीआईएल ने जून 2022 की तिमाही में बिजली क्षेत्र को प्रतिदिन औसतन 16.84 लाख टन कोयला आपूर्ति की, जबकि दैनिक जरूरत 16.50 लाख टन थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें