14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार के खजाने में 99,122 करोड़ रुपये देगा आरबीआई, बैठक में हुआ फैसला

बैठक में बोर्ड ने फैसला लिया आपातकालिन जोखिम बफर को 5.50 फीसद तक रखना है. इसे 5.5 से 6.5 फीसद रखने की सिफारिश जालान समिति ने दी थी. रिजर्व बैंक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, रिजर्व बैंक के लेख वर्ष को बदलकर अप्रैल से मार्च कर दिया गया है.

केंद्र सरकार को रिजर्व बैंक सरप्लस 99,122 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का फैसला लिया है. फंड मार्च 2021 तक 9 महीनें आरबीआई की जरूरतों से अलग का है. यह फैसला आरबीआई ने रिजर्व बैंक के सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 589 वीं बैठक में ली है. यह बैठक गवर्नर शक्तिकांत दास अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई है.

बैठक में बोर्ड ने फैसला लिया आपातकालिन जोखिम बफर को 5.50 फीसद तक रखना है. इसे 5.5 से 6.5 फीसद रखने की सिफारिश जालान समिति ने दी थी. रिजर्व बैंक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा, रिजर्व बैंक के लेख वर्ष को बदलकर अप्रैल से मार्च कर दिया गया है.

Also Read: कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के तैयार केजरीवाल सरकार, टास्क फोर्स के गठन का आदेश

पहले यह जुलाई से जून था. अब जुलाई से मार्च 2021 के नौ महीने के संक्रमण के दौरान की चर्चा की गयी है. बोर्ड ने इसी बैठक में 99,122 करोड़ केंद्र सरकार को ट्रांसफर करने का फैसला लिया.

Also Read:
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से कैसे निपटेगा महाराष्ट्र, कैसी है तैयारी ?

रिजर्व बैंक समय पहले भी केंद्र सरकार की मदद करता रहा साल 2019 में मोदी सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये दिये थे. यह पैसे भी जालान समिति की सिफारिशों के आदार पर दिये गये थे. इस बार भी यही किया गया है. आमदनी के बाद किये गये खर्च से जो राशि बचती है वही रकम सरप्लस फंड होता है. इस मुनाफे का बड़ा हिस्सा आरबीआई सरकार को देती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel