21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HDFC Bank पड़ी मुसीबत में, RBI की कार्रवाई से बढ़ी चिंता

RBI Penalty On HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने HDFC Bank पर KYC और ब्याज दरों के नियमों का सही पालन न करने पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जांच में पता चला है कि बैंक ने एक ही तरह के लोन में अलग-अलग बेंचमार्क अपनाए है और कुछ ग्राहकों की KYC प्रक्रिया बाहर की एजेंसियों को सौंप दी है, जो नियमों के खिलाफ है. हालांकि, RBI ने साफ किया कि इस कार्रवाई से ग्राहकों के लेनदेन या खातों पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. यह कदम केवल बैंकिंग नियमों की सख्ती और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

RBI Penalty On HDFC Bank: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से एक, HDFC Bank पर 91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई बैंक द्वारा नियमों का सही तरीके से पालन न करने की वजह से की गई है. RBI के मुताबिक, बैंक ने कुछ जगहों पर KYC यानी ग्राहक की पहचान जांचने की प्रक्रिया में गड़बड़ी की है. साथ ही, बैंक ने लोन देने के दौरान ब्याज दरों के नियमों का भी पालन नहीं किया है.

कौन से नियमों का पालन नहीं किया HDFC Bank ने?

RBI ने बताया कि HDFC Bank ने एक ही तरह के लोन में अलग-अलग ब्याज दरों के बेंचमार्क इस्तेमाल किए है, जो नियमों के खिलाफ है. इसके अलावा बैंक ने अपने कुछ ग्राहकों के KYC की जिम्मेदारी बाहर की एजेंसियों को दे दी है, जो कि सही प्रक्रिया नहीं मानी जाती है. इतना ही नहीं, बैंक की एक सहायक कंपनी ऐसा काम कर रही थी, जो बैंकिंग एक्ट के सेक्शन 6 के अनुसार बैंक को करने की अनुमति नहीं है.

कब पता चला यह सब?

RBI ने HDFC Bank की जांच 31 मार्च 2024 की वित्तीय स्थिति के आधार पर की थी. जांच में कई नियमों के उल्लंघन सामने आने के बाद बैंक को नोटिस भेजा गया था. बैंक की सफाई सुनने के बाद RBI ने जुर्माना लगाने का फैसला किया था.

क्या ग्राहकों पर कोई असर पड़ेगा?

RBI ने साफ कहा है कि यह जुर्माना किसी ग्राहक के लेनदेन या किसी समझौते की वैधता पर सवाल नहीं उठाता है. यानी जिन लोगों का खाता HDFC Bank में है, उन्हें किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यह कदम सिर्फ इसलिए है ताकि बैंकें नियमों के पालन को गंभीरता से लें. इसी के साथ RBI ने एक अन्य कंपनी Mannakrishna Investments पर भी नियमों के उल्लंघन को लेकर 3.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Also Read: HDFC Focused Fund vs SBI Focused Fund: आपके लिए कौन बेहतर, एचडीएफसी फोकस्ड फंड या एसबीआई फोकस्ड फंड?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel