21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RBI का बड़ा खुलासा: वापसी के सवा दो साल बाद भी बाजार में मौजूद 2000 के नोट

RBI: आरबीआई ने खुलासा किया है कि 2000 रुपये के नोट वापसी की घोषणा के सवा दो साल बाद भी 5,956 करोड़ रुपये मूल्य के नोट बाजार में प्रचलन में हैं. मई 2023 में इन नोटों को चलन से बाहर किया गया था, लेकिन अभी भी 1.67% नोट बचे हुए हैं. आरबीआई ने बताया कि ये नोट वैध मुद्रा हैं और इन्हें उसके निर्गम कार्यालयों व डाकघर के माध्यम से बैंक खातों में जमा कराया जा सकता है. नोटबंदी के बाद जारी किए गए 2000 रुपये के नोट अब धीरे-धीरे प्रचलन से हट रहे हैं.

RBI: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने खुलासा किया है कि 2,000 रुपये के नोट वापसी की घोषणा के सवा दो साल बाद भी चलन में हैं. 31 अगस्त तक ऐसे नोटों का कुल मूल्य 5,956 करोड़ रुपये था. आरबीआई की ओर से 19 मई 2023 को इनकी वापसी की घोषणा के समय 3.56 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट प्रचलन में थे.

98.33% नोट ही हुए वापस

आरबीआई के अनुसार, अब तक 2,000 रुपये मूल्य वर्ग के 98.33% नोट लौट चुके हैं. इसके बावजूद शेष नोट अभी भी प्रचलन में मौजूद हैं. हालांकि, इन नोटों को आधिकारिक रूप से अवैध नहीं किया गया है और ये अब भी वैध मुद्रा माने जाते हैं.

नोटबंदी के बाद जारी हुए 2000 के नोट

नवंबर 2016 में नोटबंदी की घोषणा के बाद बाजार में 2,000 रुपये के नोट लाए गए थे. इनका उद्देश्य तत्कालीन मुद्रा संकट से निपटना और लेन-देन को सुचारु रखना था.

नोट बदलने और जमा कराने की सुविधा

आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नागरिक 2,000 रुपये के नोट उसके 19 निर्गम कार्यालयों में बदल सकते हैं. 9 अक्टूबर 2023 से इन नोटों को सीधे बैंक खातों में भी जमा कराया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, डाक विभाग के जरिए भी ये नोट आरबीआई कार्यालयों तक भेजकर खाते में जमा कराए जा सकते हैं.

आरबीआई के 19 निर्गम कार्यालय की सूची

  • अहमदाबाद: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, लाल दरवाजा, अहमदाबाद – 380001, गुजरात
  • बेंगलुरु: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, नृपतंगा रोड, बेंगलुरु – 560001, कर्नाटक
  • भोपाल: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, होशंगाबाद रोड, भोपाल – 462011, मध्य प्रदेश
  • भुवनेश्वर: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, पंडित जवाहरलाल नेहरू मार्ग, भुवनेश्वर – 751001, ओडिशा
  • चंडीगढ़: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, सेंट्रल विस्टा, सेक्टर 17, चंडीगढ़ – 160017
  • चेन्नई: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, फोर्ट ग्लैसिस, राजाजी सालै, चेन्नई – 600001, तमिलनाडु
  • गुवाहाटी: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, स्टेशन रोड, गुवाहाटी – 781001, असम
  • हैदराबाद: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, सैफाबाद, हैदराबाद – 500004, तेलंगाना
  • जयपुर: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, टॉंक रोड, जयपुर – 302004, राजस्थान
  • जम्मू: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, रेल हेड कॉम्प्लेक्स, जम्मू – 180012, जम्मू और कश्मीर
  • कानपुर: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, मॉल रोड, कानपुर – 208001, उत्तर प्रदेश
  • कोच्चि: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, एर्नाकुलम नॉर्थ, कोच्चि – 682018, केरल
  • कोलकाता: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, 15, नेताजी सुभाष रोड, कोलकाता – 700001, पश्चिम बंगाल
  • लखनऊ: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, 8-9 विपिन खंड, गोमतीनगर, लखनऊ – 226010, उत्तर प्रदेश
  • मुंबई: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, मुख्य भवन, शहीद भगत सिंह मार्ग, फोर्ट, मुंबई – 400001, महाराष्ट्र
  • नागपुर: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, मुख्य कार्यालय भवन, डॉ. राघवेंद्र राव रोड, सिविल लाइन्स, नागपुर – 440001, महाराष्ट्र
  • नई दिल्ली: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, 6, संसद मार्ग, नई दिल्ली – 110001
  • पटना: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, साउथ गांधी मैदान, पटना – 800001, बिहार
  • तिरुवनंतपुरम: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, इश्यू डिपार्टमेंट, बेकरी जंक्शन, पी.बी. नंबर 6507, तिरुवनंतपुरम – 695033, केरल

इसे भी पढ़ें: UPI Transactions: अगस्त में यूपीआई पेमेंट का बन गया रिकॉर्ड, लेनदेन 20 अरब के पार

बाजार में मौजूद 2000 के नोट

आरबीआई के ताजा आंकड़े बताते हैं कि अधिकांश 2,000 रुपये के नोट वापस आ चुके हैं, लेकिन फिर भी बाजार में करोड़ों की राशि के नोट अभी भी मौजूद हैं. इससे साफ है कि पूरी तरह वापसी में अभी और समय लगेगा.

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने फिर दी धमकी, बोले- भारत ने की नाममात्र टैरिफ की पेशकश, अब हो चुकी देर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel