ePaper

क्या आपको मिला PM स्वनिधि का नया क्रेडिट कार्ड? 30,000 रुपए की लिमिट और UPI की सुविधा, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

25 Jan, 2026 2:20 pm
विज्ञापन
PM SVanidhi Yojana

PM SVanidhi Yojana

PM SVanidhi Yojana: ठेले और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए अब पैसों की टेंशन खत्म हो गई है. सरकार ने पीएम स्वनिधि स्कीम के तहत एक ऐसा क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिससे आप बिना किसी गारंटी के बैंक से पैसा ले सकेंगे. अब आपको माल खरीदने के लिए साहूकारों को मोटा ब्याज नहीं देना पड़ेगा.

विज्ञापन

PM SVanidhi Yojana: फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले, ठेला चलाने वाले और छोटे स्ट्रीट वेंडर्स के लिए अब बिजनेस चलाने के लिए पैसों का इंतजाम करना पहले जैसा मुश्किल नहीं रहा. सरकार ने PM स्वनिधि योजना के तहत एक विशेष क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है, जिसके बाद अब क्रेडिट कार्ड की सुविधा सिर्फ बड़े सैलरी वाले लोगों तक सीमित नहीं रहेगी. इस पहल के जरिए स्ट्रीट वेंडर्स वाले बिना किसी गारंटी के सीधे बैंकिंग सिस्टम से जुड़ सकेंगे और अपनी जरूरत के हिसाब से पैसे खर्च कर पाएंगे. इसका मुख्य लक्ष्य छोटे कारोबारियों को भारी ब्याज वसूलने वाले सूदखोरों से बचाना और उन्हें सुरक्षित फाइनेंस मुहैया कराना है.

कार्ड की खासियत और ब्याज मुक्त सुविधा

यह नया PM स्वनिधि क्रेडिट कार्ड RuPay प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो बिल्कुल सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है. दुकानदार इस कार्ड का इस्तेमाल सामान खरीदने, बिल भरने और डिजिटल पेमेंट करने के लिए कर सकते हैं. शुरुआत में इस कार्ड की लिमिट 10 हजार रुपये तय की गई है, जिसे वेंडर के व्यवहार को देखते हुए बाद में 30 हजार रुपये तक बढ़ाया जा सकता है. इस कार्ड की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि अगर दुकानदार 20 से 50 दिनों के भीतर पैसा लौटा देता है, तो उसे कोई ब्याज नहीं देना होगा. यह कार्ड 5 साल तक मान्य रहेगा और इसे UPI से जोड़कर सीधे QR कोड स्कैन करके भी पेमेंट किया जा सकेगा.

कौन ले सकता है इस कार्ड का फायदा?

यह क्रेडिट कार्ड विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो पहले से पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसके लिए वे वेंडर्स पात्र होंगे जिन्होंने अपना दूसरा लोन समय पर चुका दिया है और अब तीसरे लोन के लिए आवेदन करने वाले हैं या ले चुके हैं. आवेदक की उम्र 21 से 65 साल के बीच होनी चाहिए और उसका बैंकिंग रिकॉर्ड साफ होना चाहिए, यानी वह किसी बैंक का डिफॉल्टर न हो. इस कार्ड के जरिए छोटे कारोबारी अपने माल की खरीदारी कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अपने खर्च को कम ब्याज वाली EMI में भी बदलवा सकते हैं.

आवेदन करने का तरीका और जरूरी कागजात

PM SVanidhi Yojana के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और आसान रखी गई है. इच्छुक वेंडर pmsvanidhi.mohua.gov.in वेबसाइट या पीएमएस मोबाइल ऐप पर जाकर ‘Apply for Credit Card’ के विकल्प को चुन सकते हैं. मोबाइल नंबर और आधार के जरिए वेरिफिकेशन होने के बाद वेंडर को अपना पसंदीदा बैंक चुनना होगा और e-KYC की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. आवेदन के समय आधार कार्ड, पैन कार्ड, वेंडिंग सर्टिफिकेट या पहचान पत्र, सेविंग बैंक अकाउंट की जानकारी और पते का प्रमाण जैसे दस्तावेज अपने पास रखना जरूरी है.

Also Read: क्या आपके घर में भी है बेटी? राज्य सरकार दे रही है पूरे 1लाख 50 हजार रुपए की मदद, ऐसे करें आवेदन

विज्ञापन
Anshuman Parashar

लेखक के बारे में

By Anshuman Parashar

अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें