20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: अभी नहीं तो कभी नहीं, ये काम करते ही बिजली बिल हो जाएगा जीरो

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: क्या आप जानते हैं कि अब आपके घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो सकता है? केंद्र सरकार की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana आम लोगों के लिए सस्ती, साफ और भरोसेमंद बिजली का रास्ता खोल चुकी है. इस योजना के तहत लाखों परिवार पहले ही बिजली बिल से राहत पा चुके हैं. कैसे मिलती है 40% तक की सब्सिडी, कौन लोग इसका लाभ ले सकते हैं और आवेदन की पूरी प्रक्रिया क्या है. इस लेख में सब कुछ बेहद आसान भाषा में बताया गया है. अगर आप कम खर्च में सोलर पैनल लगाकर भविष्य की चिंता कम करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana: क्या आप जानते हैं कि अब आपके घर का बिजली बिल लगभग शून्य हो सकता है? जी हां, यह सच है. केंद्र सरकार की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana ने लाखों परिवारों के लिए बिजली को बोझ नहीं बल्कि राहत बना दिया है. इस योजना के तहत अब तक देश के करीब 7.7 लाख घरों का बिजली बिल लगभग शून्य हो चुका है.

यह योजना क्या करती है?


इस योजना की शुरुआत फरवरी 2024 में हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य है कि 2026-27 तक एक करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाये. सरकार इसके लिए भारी सब्सिडी देती है, जिससे सोलर पैनल लगवाने की लागत लगभग 40 प्रतिशत कम हो जाती है. यानी कम खर्च में हर कोई अपने घर पर सोलर सिस्टम लगा सकता है.

बिजली बिल कैसे होता है लगभग जीरो?


रूफटॉप सोलर सिस्टम से घर की जरूरत की बिजली खुद बनती है. दिन में जो अतिरिक्त बिजली बचती है, वह ग्रिड में चली जाती है और उसका फायदा उपभोक्ता को मिलता है. यही वजह है कि कई घरों का बिजली बिल अब नाममात्र या बिल्कुल शून्य हो गया है.

कौन ले सकता है फायदा?


इस योजना का लाभ हर वह भारतीय उठा सकता है जिसके पास वैध बिजली कनेक्शन हो और जिसने पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ नहीं लिया हो. यानी अगर आपकी छत खाली है और आप पर्यावरण के प्रति सजग हैं, तो यह योजना आपके लिए है.

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana में आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट पर रजिस्टर करें और अपनी जरूरी जानकारी डालें.
  • अपना राज्य चुनें और बाकी विवरण भरें.
  • अपनी बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) का चयन करें.
  • अपना कंज्यूमर नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल पता डालें.
  • निर्देशों के अनुसार अगले स्टेप्स फॉलो करें.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर से लॉगिन करें.
  • होम पेज पर जाएं और “Apply for Rooftop Solar” पर क्लिक करें.
  • फॉर्म भरें और सभी जरूरी जानकारी डालें.
  • फॉर्म सबमिट करें.
  • अब आपकी DISCOM से फिजिबिलिटी अप्रूवल लेना होगा.
  • अप्रूवल मिलने के बाद, किसी भी DISCOM के वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉल कराएं.
  • इंस्टॉलेशन के बाद सोलर पैनल और प्लांट की डिटेल्स सबमिट करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें.
  • कमिशनिंग रिपोर्ट मिलने के बाद अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स सबमिट करें.

Also Read: पीएम सूर्य घर योजना को मिली रफ्तार, टाटा पावर-डीडीएल ने शुरू की सोलर एंबेसडर पहल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel