11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi को मिले 1,300 उपहारों की नीलामी आज से शुरू, ऑनलाइन बोली लगाकर आप भी खरीद सकते हैं

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 1,300 से अधिक उपहारों की नीलामी आज से शुरू हो रही है. ऑनलाइन पोर्टल पर बोली लगाकर आम लोग भी इन्हें खरीद सकते हैं. नीलामी से प्राप्त धनराशि ‘नमामि गंगे’ परियोजना को समर्पित की जाएगी.

PM Modi: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of Modern Art) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की प्रदर्शनी लगाई गई है. इनमें प्रधानमंत्री की पेंटिंग से लेकर देश की सांस्कृतिक धरोहर और खेल जगत की स्मृतियां शामिल हैं. ये उपहार 16 सितंबर 2025 से प्रदर्शित किए गए हैं.

1,300 से अधिक उपहार नीलामी में

केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि 7वें संस्करण की इस ई-नीलामी में 1,300 से अधिक वस्तुएं शामिल होंगी. इनमें पेंटिंग, मूर्तियां, शिल्पकृतियां, देवी-देवताओं की प्रतिमाएं और खेल से जुड़ी सामग्री प्रमुख हैं.

सांस्कृतिक विविधता की झलक

इस संग्रह में भारत की सांस्कृतिक विविधता स्पष्ट दिखाई देती है. जम्मू-कश्मीर से कढ़ाईदार पश्मीना शॉल, तमिलनाडु की तंजावुर (तंजावुर) पेंटिंग ‘राम दरबार’, नटराज की धातु प्रतिमा, गुजरात की रोगन कला में ‘ट्री ऑफ लाइफ’ और नगालैंड की हाथ से बुनी शॉल जैसे विशेष उपहार इसमें शामिल हैं.

इस बार की नीलामी का खास आकर्षण पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के पैरा-एथलीट्स द्वारा प्रधानमंत्री को भेंट किए गए खेल स्मृति-चिह्न होंगे. ये वस्तुएं भारतीय खेल भावना, संघर्ष और उत्कृष्टता का प्रतीक मानी जा रही हैं.

लगेगी ऑनलाइन बोली

इन सभी वस्तुओं की नीलामी आधिकारिक पोर्टल www.pmmementos.gov.in
पर 17 सितंबर से शुरू होगी. इच्छुक लोग प्रदर्शनी देखने के बाद ऑनलाइन बोली लगा सकते हैं. ई-नीलामी से प्राप्त पूरी राशि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘नमामि गंगे’ परियोजना को दी जाएगी. यह योजना गंगा नदी के संरक्षण और उसके पारिस्थितिक तंत्र के पुनर्जीवन के लिए चल रही है.

अब तक 50 करोड़ से अधिक जुटे

प्रधानमंत्री के उपहारों की पहली नीलामी जनवरी 2019 में हुई थी. तब से लेकर अब तक हजारों उपहार नीलाम किए जा चुके हैं, जिनसे 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ‘नमामि गंगे’ को सौंपी जा चुकी है.

Also Read: PM Modi’s 75th Birthday: वो 5 शख्सियतें जिन्होंने एक चाय वाले के बेटे को बनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel