20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2000 रुपए के लिए सिर्फ e-KYC काफी नहीं, PM Kisan की 22वीं किस्त के लिए अब करना होगा ये काम 

PM Kisan 22nd Installment Date : पीएम किसान की 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है. सरकार ने ई-केवाईसी के बाद अब 'Farmer ID' अनिवार्य कर दी है. जानें आवेदन का तरीका और 2000 रुपये की पेमेंट डेट.

PM Kisan 22nd Installment Date: नया साल 2026 देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत इस साल सरकार ने पूरा इंतज़ाम कर लिया है कि किसानों को समय पर पैसा मिले. साल भर खेती के खर्चों के लिए आपको पैसों की टेंशन नहीं लेनी होगी. लेकिन, सरकार ने एक नया नियम भी जोड़ा है, जिसे जानना आपके लिए बहुत ज़रूरी है.

क्या है ये यूनिक फार्मर आईडी का चक्कर?

सरकार अब हर किसान की एक अलग ‘डिजिटल पहचान’ बना रही है, जिसे ‘फार्मर आईडी’ कहा जा रहा है. जैसे हर इंसान का आधार कार्ड होता है, वैसे ही अब हर किसान की अपनी आईडी होगी. इसमें आपकी जमीन और खेती से जुड़ी सारी जानकारी एक जगह होगी. सरकार का कहना है कि अब इसी आईडी के आधार पर अगली किस्तों का पैसा मिलेगा. अगर आपने यह आईडी नहीं बनवाई, तो हो सकता है कि आपकी आने वाली किस्त अटक जाए. इसलिए इसे हल्के में न लें और समय रहते बनवा लें.

कब तक आएगा आपके खाते में पैसा?

पीएम किसान की 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है. वहीं 23वीं किस्त जुलाई 2026 के महीने में और 24वीं किस्त नवंबर 2026 के दौरान ट्रान्सफर किया जा सकता है. यह पैसा हमेशा की तरह सीधे डीबीटी (DBT) के जरिए आपके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.

फार्मर आईडी बनवाने से क्या होगा फ़ायदा?

यह आईडी सिर्फ किस्त पाने के लिए ही नहीं, बल्कि और भी कई कामों में आपके काम आएगी

  • आपको खाद और बीज की सब्सिडी मिलने में आसानी होगी.
  • फसल का बीमा कराने या नुकसान का मुआवजा पाने के लिए बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.
  • सरकारी दफ्तरों में बार-बार कागज़ जमा करने की सिरदर्दी खत्म हो जाएगी.

कैसे बनवाएं फार्मर आईडी ?

इसे बनवाना बहुत आसान है. आपको बस अपना आधार कार्ड जो मोबाइल नंबर से जुड़ा हो और अपनी जमीन के कागज तैयार रखने हैं. आप खुद भी अपने मोबाइल से राज्य के कृषि पोर्टल पर जाकर इसे बना सकते हैं, या फिर अपने गांव के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर मदद ले सकते हैं. सरकार गांवों में कैंप भी लगा रही है, ताकि कोई भी किसान पीछे न छूटे.

Also Read: PM Kisan 22वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, जनवरी में आएंगे 2000 या फरवरी तक करना होगा इंतजार?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के लिए बिजनेस की लेटेस्ट खबरों पर काम कर रहे हैं. इसे पहले बिहार की राजनीति, अपराध पर भी इन्होंने खबरें लिखी हैं. बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में इन्होंने ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel