14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Kisan 22वीं किस्त पर बड़ा अपडेट, जनवरी में आएंगे 2000 या फरवरी तक करना होगा इंतजार?

PM Kisan 22वीं किस्त: पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त को लेकर किसानों में उत्सुकता है. जानिए जनवरी या फरवरी 2026 में पैसा आएगा या नहीं और ताजा सरकारी अपडेट क्या है.

PM Kisan 22वीं किस्त: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के करोड़ों किसानों के लिए हर साल एक भरोसेमंद सहारा बन चुकी है. खासकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए यह योजना खेती से जुड़ी जरूरतों और घर के खर्चों में बड़ी मदद करती है. साल 2026 की शुरुआत होते ही किसानों के मन में एक ही सवाल है कि पीएम किसान योजना की 22वीं किस्त आखिर कब आएगी. तो आइये जानते हैं कि आखिर 22वीं किस्त कब आने वाली है.

क्या जनवरी 2026 में मिल सकती है 22वीं किस्त?

नए साल के पहले महीने में किस्त आने की उम्मीद कई किसान लगाए बैठे हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. बीते अनुभव और किस्तों के पुराने पैटर्न को देखें तो जनवरी महीने में किस्त जारी होने की संभावना काफी कम मानी जा रही है. इसलिए फिलहाल किसानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

पिछली किस्त कब आई थी और इससे क्या संकेत मिलते हैं?

पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त नवंबर 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी. आमतौर पर सरकार दो किस्तों के बीच करीब चार महीने का अंतर रखती है. इसी आधार पर माना जा रहा है कि अगली यानी 22वीं किस्त फरवरी 2026 के आसपास जारी की जा सकती है. हालांकि यह सिर्फ अनुमान है, अंतिम फैसला सरकार के एलान के बाद ही साफ होगा.

किसानों को अभी क्या-क्या जरूरी काम पूरे करने चाहिए?

अगर आप चाहते हैं कि किस्त आते ही पैसे सीधे आपके खाते में पहुंचें, तो कुछ जरूरी चीजें पहले ही जांच लेना जरूरी है. जैसे ई-केवाईसी पूरी होनी चाहिए, आधार बैंक खाते से लिंक होना चाहिए और बैंक डिटेल्स सही होनी चाहिए. इनमें जरा सी भी गड़बड़ी होने पर किस्त अटक सकती है.

आखिर आधिकारिक जानकारी कब मिलेगी?

सरकार जैसे ही 22वीं किस्त की तारीख तय करेगी, उसकी जानकारी सार्वजनिक कर दी जाएगी. तब तक किसानों को सलाह दी जाती है कि अफवाहों पर भरोसा न करें और अपने दस्तावेज अपडेट रखें. साफ है कि 22वीं किस्त जनवरी से ज्यादा फरवरी में आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: अब ई-रिक्शा खरीदने के लिए मिलेगा सरकारी लोन, बस करना होगा यह काम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएशन किया है और वह इस समय प्रभात खबर डिजिटल के बिजनेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में काम कर रही हैं. वह ज़्यादातर पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी खबरें लिखती हैं, जैसे बचत, निवेश, बैंकिंग, लोन और आम लोगों से जुड़े पैसे के फैसलों के बारे में. इसके अलावा, वह बुक रिव्यू भी करती हैं और नई किताबों व लेखकों को पढ़ना-समझना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियाँ पसंद हैं जो लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel