PM Kisan: किसानों के लिए खुशखबरी आ गई है, उनके अकाउंट में जल्द ही पीएम किसान सम्मान योजना का पैसा आने वाला है. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत तीन किस्तों में किसानों के खाते में 6000 रुपये अमाउंट आते हैं.
फिलहाल, किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि जून के तीसरे या चौथे हफ्ते में अमाउंट आ सकती है. कुछ रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि 20 जून को अमाउंट आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी.
पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त फरवरी में ही जारी हो चुकी है. हर चार-चार महीने में अमाउंट किसानों के खाते में आते हैं. अब चार महीने होने वाला है. ऐसे में इस महीने आपके खाते में 2000 आने के हाई चांसेज है.
ये काम करना जरूरी है
- हर किसान को e-KYC कराना जरूरी है.
- अगर ये नहीं करवाया तो पैसा अटक जाएगा.
- इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाएं.
- e-KYC पर क्लिक करें.
- आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें.
- OTP वेरिफिकेशन के बाद सबमिट कर दें.
अपना नाम ऐसे करें चेक
अपना नाम PM Kisan Beneficiary List में चेक करें. इसके लिए सेम वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं, beneficiary list पर क्लिक करके राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव भरकर रिपोर्ट निकालें. इसके बाद आप ‘Get Report’ पर क्लिक करेंगे तो एक लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें आप देख सकते है कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं.
Farmer Registry में रजिस्ट्रेशन पूरा करें
सरकार ने फार्मर रजिस्ट्रेशन को जरूरी कर दिया है. इसके लिए आप Farmer Registry UP App, पोर्टल या CSC सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: क्या करती है सोनम रघुवंशी? जानिए लाखों की कमाई और कारोबार का पूरा सच
बैंक डिटेल्स चेक करें
बैंक की जानकारी गलत डालने से आपका पैसा नहीं आएंगा जैसे कि IFSC कोड गलत होना, बैंक खाता बंद हो जाना, आधार कार्ड बैंक से लिंक न होना. ये सब चीजें सही से चेक कर लें.
रिपोर्ट: शैली आर्या
इसे भी पढ़ें: Mutual Fund में तहलका मचाने आ गई ईशा अंबानी, धमाल मचाने की हो रही तैयारी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.