28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना 2022: गांव हो या शहर देश की आधी आबादी होगी आत्मनिर्भर, जानिए कैसे..

पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत महिलाओं को हुनरमंद बनाने के साथ ही उनके आय के स्रोतों को भी बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

PM Free Silai Machine Yojana 2022: केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार महिलाओं के लिए इनके तरफ से कई सारी योजनाएं बनाई जाती है. देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार लगातार कार्यरत है. महिलाओं को रोजगार देकर या हुनर देकर गांव और शहर के साथ साथ राष्ट्र के विकास संभव बनाया जा रहा है. इन्हीं योजनाओं में से एक है पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना. इस योजना के तहत महिलाओं को हुनरमंद बनाने के साथ ही उनके आय के स्रोतों को भी बढ़ाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.

क्या है पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना

केंद्र सरकार की तरफ से हर राज्य में 50 हजार से अधिक महिलाओं को मुफ्त सिलाई मशीन पहुंचने के लिए इस योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत 20 से 40 वर्ष तक की हर महिला आवेदन कर सकती हैं. इसके अलावा इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुकों को चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहर से समान अवसर दिए गए हैं.

योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती है तो इसके लिए आपके पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर , पासपोर्ट साइज फोटो होना जरूरी है. वहीं, विकलांगों के लिए विशिष्ट विकलांगता प्रमाण पत्र और विधवाओं के लिए विधवा प्रमाण पत्र होना जरूरी है.

Also Read: PM मोदी 5.21 लाख पीएम आवास योजना के लाभुकों का मध्यप्रदेश में करायेंगे ‘गृह-प्रवेशम’

कैसे करें आवेदन

  • पीएम फ्री सिलाई मशीन योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.india.gov.in पर जाना होगा.

  • होमपेज पर जाकर विकल्प लिंक पर क्लिक करें. आवेदन प्रारूप का प्रिंटआउट ले लें. इस आवेदन में मांगी गई आवश्वय जानकारी को भरें.

  • सभी जानकारी भरकर आवेदन पत्र के साथ जरूरी दस्तावेजों को संलग्न कर इसे संबंधित कार्यलय में जमा करना होगा.

  • कार्यालय अधिकारी आवेदन पत्र की जांच करेंगे. इसके बार एक मुफ्त सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें