IPO Listing: भारतीय ऑनलाइन शिक्षा जगत के चमकते सितारे फिजिक्सवाला लिमिटेड ने शेयर बाजार में उतरते ही इतिहास रच दिया है. कंपनी के IPO ने ऐसी तूफानी शुरुआत की है कि इसे एक ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग माना जा रहा है. संस्थापक अलख पांडे के नेतृत्व में यह कंपनी वित्तीय बाज़ार में उतरने के पहले ही दिन अपने निवेशकों को मालामाल कर चुकी है.
लिस्टिंग प्रीमियम ने तोड़े रिकॉर्ड
कंपनी के शेयरों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर ही शानदार प्रदर्शन किया.
- BSE पर शेयर अपने इश्यू प्राइस से 31.28% के भारी प्रीमियम के साथ 143.10 रुपए पर लिस्ट हुआ.
- NSE पर लिस्टिंग 145 रुपए पर हुई जो इश्यू प्राइस 109 रुपए से सीधे 33.03 रुपए अधिक है.
- लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर ने 162.05 रुपए का छू लिया जो इसके इश्यू प्राइस से 48 प्रतिशत से भी ज़्यादा का उछाल था.
यहां देखें इस IPO की खास बात
- प्राइस बैंड कंपनी ने अपने शेयरों का मूल्य 103 रुपए से 109 रुपए प्रति शेयर तय किया था.
- यह IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक रिटेल और संस्थागत इन्वेस्टर के लिए खुला था.
- रिटेल निवेशकों को कम से कम 137 शेयर (एक लॉट) के लिए 14,933 रुपए का निवेश करना पड़ा.
- फिजिक्सवाला ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 10 रुपए की विशेष छूट दी थी.
- इस IPO से कंपनी ने कुल 3480.71 करोड़ रुपए की राशि कलेक्ट की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

