16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘फिजिक्सवाला’ ने बनाया रिकॉर्ड, IPO की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग से इंवेस्टर्स को 48% का हुआ बंपर मुनाफा

IPO Listing: भारतीय ऑनलाइन शिक्षा के सितारे, फिजिक्सवाला लिमिटेड ने शेयर बाजार में उतरते ही इतिहास रच दिया. IPO की ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग ने पहले ही दिन निवेशकों को 48% तक का बंपर मुनाफा दिया. फ़ाउंडर अलख पांडे के नेतृत्व में कंपनी ने 162.05 रुपए का रिकॉर्ड हाई छूकर धमाकेदार आगाज किया है.

IPO Listing: भारतीय ऑनलाइन शिक्षा जगत के चमकते सितारे फिजिक्सवाला लिमिटेड ने शेयर बाजार में उतरते ही इतिहास रच दिया है. कंपनी के IPO ने ऐसी तूफानी शुरुआत की है कि इसे एक ब्लॉकबस्टर लिस्टिंग माना जा रहा है. संस्थापक अलख पांडे के नेतृत्व में यह कंपनी वित्तीय बाज़ार में उतरने के पहले ही दिन अपने निवेशकों को मालामाल कर चुकी है.

लिस्टिंग प्रीमियम ने तोड़े रिकॉर्ड

कंपनी के शेयरों ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) दोनों पर ही शानदार प्रदर्शन किया.

  • BSE पर शेयर अपने इश्यू प्राइस से 31.28% के भारी प्रीमियम के साथ 143.10 रुपए पर लिस्ट हुआ.
  • NSE पर लिस्टिंग 145 रुपए पर हुई जो इश्यू प्राइस 109 रुपए से सीधे 33.03 रुपए अधिक है.
  • लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर ने 162.05 रुपए का छू लिया जो इसके इश्यू प्राइस से 48 प्रतिशत से भी ज़्यादा का उछाल था.

यहां देखें इस IPO की खास बात

  • प्राइस बैंड कंपनी ने अपने शेयरों का मूल्य 103 रुपए से 109 रुपए प्रति शेयर तय किया था.
  • यह IPO 11 नवंबर से 13 नवंबर तक रिटेल और संस्थागत इन्वेस्टर के लिए खुला था.
  • रिटेल निवेशकों को कम से कम 137 शेयर (एक लॉट) के लिए 14,933 रुपए का निवेश करना पड़ा.
  • फिजिक्सवाला ने अपने कर्मचारियों को एक शेयर पर 10 रुपए की विशेष छूट दी थी.
  • इस IPO से कंपनी ने कुल 3480.71 करोड़ रुपए की राशि कलेक्ट की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel