12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिजिक्सवाला के शेयरों पर पैसों की बरसात, अंतिम दिन आईपीओ को मिला दोगुना अभिदान

Physics Wallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली. अंतिम दिन यह 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ. करीब 3,480 करोड़ रुपये के आईपीओ में संस्थागत निवेशकों ने सबसे अधिक रुचि दिखाई. 103 रुपये -109 रुपये के प्राइस बैंड पर लॉन्च यह आईपीओ 18 नवंबर को शेयर बाजार में लिस्ट होगा. फिजिक्सवाला देश की पहली प्रमुख एडटेक कंपनी बनने जा रही है, जो पब्लिक लिस्टिंग के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में नया इतिहास रचेगी.

Physics Wallah IPO: एडटेक यूनिकॉर्न फिजिक्सवाला के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. बोली के अंतिम दिन तक कंपनी को लगभग 1.81 गुना अभिदान प्राप्त हुआ, जिससे यह देश की पहली प्रमुख एडटेक कंपनी बनने जा रही है, जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी.

33.62 करोड़ शेयरों के लिए मिलीं बोलियां

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों के मुताबिक, फिजिक्सवाला के 3,480 करोड़ रुपये के आईपीओ को कुल 33.62 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं, जबकि उपलब्ध शेयरों की संख्या 18.62 करोड़ थी. इस तरह फिजिक्सवाला का आईपीओ 1.81 गुना सब्सक्राइब हुआ.

संस्थागत निवेशकों ने दिखाई मजबूत रुचि

पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) का कोटा सबसे अधिक 2.70 गुना भरा गया. खुदरा निवेशकों (आरआईआई) का कोटा 1.06 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) का केवल 48% तक भरा. बुधवार तक आईपीओ को मात्र 13% अभिदान मिला था, लेकिन अंतिम दिन निवेशकों की दिलचस्पी में जबरदस्त इजाफा हुआ.

एंकर निवेशकों से जुटाए 1,563 करोड़ रुपये

कंपनी ने सोमवार को बताया था कि उसने एंकर निवेशकों से 1,563 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है. यह कदम निवेशकों का विश्वास मजबूत करने वाला साबित हुआ, जिसने अंततः आईपीओ को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

आईपीओ का प्राइस बैंड

फिजिक्सवाला ने अपने आईपीओ के लिए 103 रुपये से 109 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. ऊपरी स्तर पर कंपनी का मूल्यांकन 31,500 करोड़ रुपये से अधिक अनुमानित है. इस ऑफर में 3,100 करोड़ रुपये के नए शेयर और 380 करोड़ रुपये के ओएफएस (ऑफर फॉर सेल) शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: जेफरीज ने पेटीएम को बताया फिनटेक सेक्टर में टॉप पिक, 1,600 रुपये तक बढ़ाया टारगेट प्राइस

18 नवंबर को होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग

फिजिक्सवाला का शेयर 18 नवंबर 2025 को स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध होगा. कंपनी के सफल आईपीओ से भारत के एडटेक सेक्टर में निवेशकों का भरोसा और बढ़ेगा.

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में रखा कदम, मनुलाइफ के साथ मचाएगी धमाल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel