19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान को एक और करारा झटका, प्रोक्टर एंड गैम्बल ने बंद की अपनी दुकानदारी

Pakistan: पाकिस्तान में बिगड़ते कारोबारी माहौल के बीच, अमेरिकी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी प्रोक्टर और गैम्बल ने अपने मैन्युफैक्चरिंग और डायरेक्ट बिजनेस ऑपरेशन्स बंद करने का ऐलान किया है. अब कंपनी अपने प्रोडक्टस सिर्फ लोकल डिस्ट्रीब्यूटर्स के जरिए बेचेगी. यह फैसला कंपनी की वैश्विक लागत-कटौती रणनीति का हिस्सा है, लेकिन पाकिस्तान की कमजोर अर्थव्यवस्था जैसे महंगी बिजली, घटती मांग और डॉलर की कमी भी इसकी प्रमुख वजह मानी जा रही है. साथ ही, जिलेट पाकिस्तान भी बंद होने की कगार पर है. शेल, पीफाइजर और टेलीनॉर जैसी कंपनियाँ पहले ही देश छोड़ चुकी हैं, जो पाकिस्तान की गिरती कारोबारी साख का संकेत देती है.

Pakistan: पाकिस्तान में बिगड़ते कारोबारी माहौल के बीच एक और मल्टीनेशनल कंपनी ने अपनी दुकानदारी बंद करने का फैसला किया है. अमेरिका की घरेलू उपयोग की चीजें बनाने वाली दिग्गज कंपनी प्रोक्टर एंड गैम्बल (P&G) ने घोषणा की है कि वह पाकिस्तान में अपनी मैन्युफैक्चरिंग और डायरेक्ट कमर्शियल ऑपरेशन्स बंद कर रही है. इसका मतलब यह है की कंपनी अब न ही कुछ बनाएगी और न ही सीधे कारोबार करेगी.

थर्ड पार्टी के जरिए पाकिस्तान को मिलेगा सामान

कंपनी अब अपने प्रोडक्ट्स को केवल थर्ड-पार्टी डिस्ट्रीब्यूटर के माध्यम से वहां बेचेगी. यानी कंपनी अपने प्रोडक्टस केवल अब लोकल डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए ही बेचेगी. आमतौर पर विदेशी कंपनियां किसी देश को तभी छोड़ने की बात में आती हैं जब बात सिर्फ घाटे की नहीं, बल्कि हालात के बेकाबू होने की हो. ऐसा ही अब पाकिस्तान में देखने को मिल रहा है. पैम्पर्स, एरियल, टाइड और हेड एंड शोल्डर्स जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली इस अमेरिकी कंपनी का यह फैसला सिर्फ एक कंपनी की रणनीति नहीं है, बल्कि इस देश की गिरती आर्थिक साख का आइना है.

सीधा कारोबार खत्म, अब सिर्फ बिचौलियों के जरिए बिक्री

अंग्रेजी अखबार इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पी एंड जी अब पाकिस्तान में न खुद कुछ बनाएगी और ना ही सीधे कारोबार चलाएगी. कंपनी अब सिर्फ थर्ड पार्टी डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए अपने प्रोडक्ट्स बेचेगी. यह कदम कंपनी की ग्लोबल रीस्ट्रक्चरिंग का हिस्सा है, जिसके तहत दुनियाभर में लागत कम की जा रही है और कमजोर बाजारों से दूरी बनाई जा रही है.

बिजनेस छोड़ने की असली वजह

पाकिस्तान की कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण, कारोबार करना विदेशी कंपनियों के लिए जोखिम भरा होता जा रहा है. महंगी बिजली, मुनाफा बाहर भेजने पर रोक, राजनीतिक अस्थिरता और घटती मांग के वजहों से पी एंड जी ने भी अपना रुख बाहर की ओर कर लिया है. शेल, पीफाइजर और टेलीनॉर जैसी कंपनियाँ पहले ही वहां से निकल चुकी है.

जिलेट भी हो सकती है बंद

प्रोक्टर एंड गैम्बल की ही एक और यूनिट जिलेट पाकिस्तान भी अब बंद होने की कगार पर है. कंपनी इसके डीलिस्टिंग पर विचार कर रही है. जानकारों के मुताबिक, ये कदम इस देश के लिए एक बड़ा कारोबारी संदेश है, जहां हालात अब संभालने लायक नहीं रह गए हैं.

कमजोर बाजारों से हट रही है कंपनी

यह फैसला कंपनी की वैश्विक पुनर्गठन योजना का हिस्सा है, जिसे पी एंड जी ने जून में पेश किया था. इसके तहत कंपनी अपने ब्रांड पोर्टफोलियो को सीमित कर रही है और अगले दो वर्षों में लगभग 7,000 नौकरियों की कटौती की योजना है. साथ ही, कई बाजारों में ऑपरेशनल लागत और घटती मांग को देखते हुए उपस्थिति घटाई जा रही है.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर उठते सवाल

विशेषज्ञ मानते हैं कि पाकिस्तान से यह पीछे हटना सिर्फ कंपनी की रणनीति नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था की गंभीर चुनौतियों को दर्शाता है. महंगी बिजली, डॉलर की कमी, मुनाफा बाहर भेजने पर रोक और कम होती खरीदारी की वजह से विदेशी कंपनियों के लिए पाकिस्तान में काम करना मुश्किल हो गया है.

इसे भी पढ़ें: भारत की अर्थव्यवस्था को मिला अंतरराष्ट्रीय समर्थन, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमी के कुलपति ने कही बड़ी बात

विश्लेषकों का मानना है कि यह घटनाक्रम पाकिस्तान की गिरती निवेश साख को उजागर करता है, जो दक्षिण एशिया में भारत जैसी स्थिर अर्थव्यवस्थाओं के पक्ष में विदेशी कंपनियों का रुख और तेज कर सकता है.

इसे भी पढ़ें: Shahrukh Khan Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं किंग खान, क्या है उनकी कमाई का राज?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel