21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shahrukh Khan Net Worth: कितनी दौलत के मालिक हैं किंग खान, क्या है उनकी कमाई का राज?

Shahrukh Khan Net Worth: शाहरुख खान 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ ‘एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025’ में सबसे अमीर बॉलीवुड एक्टर बने हैं. किंग खान की कमाई फिल्मों के अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और कई निवेशों से होती है. इस सूची में जूही चावला 7,790 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरी सबसे अमीर हस्ती रहीं, जबकि ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन भी शामिल हैं.

Shahrukh Khan Net Worth: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान न सिर्फ फिल्मों के जरिए बल्कि अपने बिजनेस साम्राज्य की बदौलत भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार 1 अक्टूबर 2025 जारी की गई ‘एम3एम हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025’ के अनुसार, शाहरुख खान अब 12,490 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के मालिक हैं. इस सूची में शामिल होकर उन्होंने खुद को सबसे अमीर बॉलीवुड अभिनेता के रूप में स्थापित किया है.

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 में सबसे अमीर एक्टर

अमीर व्यक्तियों की इस लिस्ट में शाहरुख खान को बॉलीवुड हस्तियों में सबसे अमीर करार दिया गया है. उनकी गिनती न सिर्फ फिल्मों से होने वाली कमाई के कारण होती है, बल्कि वे बिजनेस वेंचर्स और निवेश के जरिए भी अरबपतियों की श्रेणी में पहुंचे हैं. इस तरह वे बॉलीवुड के किंग ही नहीं, बल्कि रियल बिजनेस किंग भी साबित हो रहे हैं.

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट से कमाई

शाहरुख खान और उनका परिवार रेड चिलीज एंटरटेनमेंट नाम की प्रोडक्शन कंपनी का संचालन करते हैं. यह कंपनी हिंदी फिल्मों, वेब सीरीज और विजुअल इफेक्ट्स के क्षेत्र में जानी जाती है. प्रोडक्शन हाउस से होने वाली आमदनी ने उनकी नेट वर्थ को कई गुना बढ़ाया है. इसके अलावा, शाहरुख की फिल्मों की वैश्विक लोकप्रियता उनकी ब्रांड वैल्यू को और मजबूत करती है.

आईपीएल फ्रेंचाइजी और खेल जगत में निवेश

शाहरुख खान का खेल जगत से जुड़ाव भी उनकी कमाई का अहम हिस्सा है. वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) आईपीएल टीम के सह-मालिक हैं. इस टीम से हर साल उन्हें मोटी कमाई होती है. इसके अलावा, टीम की ब्रांडिंग और मर्चेंडाइजिंग ने भी शाहरुख की संपत्ति में बड़ा योगदान दिया है.

शराब और अन्य कंपनियों में निवेश

हुरुन रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान ने विभिन्न शराब कंपनियों और अन्य व्यवसायिक क्षेत्रों में भी निवेश किया है. इन निवेशों से उन्हें लगातार स्थायी आय होती रहती है. उनकी यही बिजनेस समझदारी उन्हें सिर्फ एक अभिनेता नहीं बल्कि सफल उद्यमी भी बनाती है.

जूही चावला दूसरी सबसे अमीर फिल्मी हस्ती

इस सूची में अभिनेत्री जूही चावला दूसरी सबसे अमीर फिल्मी हस्ती बनी हैं. उनकी कुल संपत्ति 7,790 करोड़ रुपये आंकी गई है. जूही भी कोलकाता नाइट राइडर्स की सह-स्वामिनी हैं और शाहरुख की करीबी व्यवसायी भागीदार मानी जाती हैं.

ऋतिक रोशन तीसरे स्थान पर

सूची में अभिनेता ऋतिक रोशन तीसरे स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 2,160 करोड़ रुपये बताई गई है. ऋतिक ने अपने लाइफस्टाइल और फिटनेस ब्रांड एचआरएक्स (एचआरएक्स) के जरिए बड़ी कमाई की है. उनकी लोकप्रियता और व्यवसायिक समझ उन्हें इस लिस्ट में टॉप पर बनाए हुए है.

करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस की संपत्ति

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर भी इस सूची में शामिल हैं. उनकी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस की ब्रांडिंग और फिल्मों की सफलता ने उन्हें कुल 1,880 करोड़ रुपये की संपत्ति दिलाई है.

अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल

हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके परिवार की संपत्ति इस सूची में 1,630 करोड़ रुपये आंकी गई है. फिल्मों के अलावा उनके ब्रांड एंडोर्समेंट्स और निवेश भी उनकी कमाई का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.

इसे भी पढ़ें: कटौती के दम पर सरकार बम-बम, सितंबर में जीएसटी कलेक्शन 1.89 लाख करोड़

बिजनेस में भी अव्वल है बॉलीवुड के सितारे

हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2025 की मानें तो बॉलीवुड सितारे केवल अभिनय तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे बड़े स्तर पर बिजनेस और निवेश में भी अव्वल हैं. शाहरुख खान 12,490 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे अमीर एक्टर बनकर भारतीय सिनेमा की नई पहचान हैं. वहीं, जूही चावला, ऋतिक रोशन, करण जौहर और अमिताभ बच्चन जैसी हस्तियां भी इस लिस्ट में शामिल होकर फिल्म इंडस्ट्री के व्यावसायिक पहलू को और मजबूत करती हैं.

इसे भी पढ़ें: 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में धमाल मचाएगा वीवर्क इंडिया का आईपीओ, एंकर निवेशकों से जुटाए 1,348 करोड़ रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel