10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज 16वें दिन फिर बढ़े दाम : पेट्रोल 80 पैसे तो डीजल 85 पैसे लीटर हुआ महंगा, जानिए अपने शहर की दरें

बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं, फिर भी भारत में तेल विपणन कंपनियों ने 16 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. भारत को मिलने वाले कच्चे तेल में 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच ही 14 डॉलर तक की गिरावट दर्ज की गई.

नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बावजूद भारत में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की ओर से पेट्रोल-डीजल के दाम में बुधवार को एक बार फिर इजाफा किया गया है. सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की वेबसाइट के अनुसार, बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 80 पैसे तो डीजल के दाम में 85 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा किया गया है.

इसी के साथ, दिल्ली में पेट्रोल और डीज़ल 105.41 रुपये प्रति लीटर और 96.67 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बेचे जा रहे हैं. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 85 पैसे की बढ़ोतरी के साथ 104.77 रुपये प्रति लीटर हो गया है.


भारत को 103 डॉलर प्रति बैरल मिल रहा कच्चा तेल

बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे हैं, फिर भी भारत में तेल विपणन कंपनियों ने 16 दिन में 14वीं बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया है. भारत को मिलने वाले कच्चे तेल में 24 मार्च से एक अप्रैल के बीच ही 14 डॉलर तक की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद से इंडियन क्रूड बास्केट की कीमत 103 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर है. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल की बढ़ती कीमतों पर कहा कि अमेरिका, कनाडा समेत विकसित देशों में एक साल में पेट्रोल के दाम 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं. जबकि भारत में केवल पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

22 मार्च से बढ़ रहे हैं दाम

भारत में मार्च 2022 में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनावी नतीजे आने के बाद 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ना शुरू हुआ था. पेट्रोलियम मंत्री ने दामों की बढ़ोतरी पर दलील देते हुए कहा है कि पूरी दुनिया में पेट्रोल-डीजल के भाव बढ़े हैं. तेल कंपनियों ने 16 दिन में 14 बार पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़ोतरी है. 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल क्रमश: 80, 80, 80, 80, 50, 30, 80, 80, 80, 80, 80, 40, 80, 80 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. नई वृद्धि के साथ दिल्ली में अब तक पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया जा चुका है.

ऐसे जाने अपने शहर का भाव

बता दें कि स्थानीय करों के आधार पर राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP <space> कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें