23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें आपके शहर में क्या है नया फ्यूल प्राइस

Petrol Diesel Price Today: मंगलवार, 16 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है. सुबह जारी नए रेट के बाद कुछ शहरों में ईंधन महंगा हुआ, तो कुछ जगहों पर राहत मिली. दिल्ली, पटना, लखनऊ समेत कई शहरों में आज अलग-अलग दाम लागू हुए.

Petrol Diesel Price Today: मंगलवार, 16 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर बदलाव हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में हल्की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन इसका असर देश के हर शहर में एक जैसा नहीं पड़ा. तेल कंपनियों ने सुबह नए रेट जारी किए, जिसके बाद कुछ जगहों पर पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया, जबकि कुछ शहरों में दाम घटे हैं.

कच्चे तेल के दाम गिरे, फिर भी हर जगह राहत नहीं

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड करीब 56.62 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. वहीं ब्रेंट क्रूड का भाव भी घटकर 60.33 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. आम तौर पर जब कच्चा तेल सस्ता होता है, तो लोगों को उम्मीद रहती है कि पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होगा, लेकिन टैक्स और अन्य खर्चों की वजह से भारत में कीमतें हर शहर में अलग-अलग रहती हैं.

इन शहरों में आज पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ

दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल का दाम बढ़कर 95.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. यहां डीजल 88.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. गुरुग्राम में पेट्रोल 95.50 रुपये और डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है. भुवनेश्वर में पेट्रोल 101.16 रुपये और डीजल 92.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है. लखनऊ में पेट्रोल 94.85 रुपये और डीजल 91.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.पटना में आज पेट्रोल और डीजल दोनों महंगे हुए हैं. यहां पेट्रोल 105.60 रुपये और डीजल 91.83 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

इन शहरों में आज दाम घटे

राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों को राहत मिली है. यहां पेट्रोल का दाम घटकर 104.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल 89.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भी पेट्रोल और डीजल दोनों सस्ते हुए हैं. यहां पेट्रोल 107.33 रुपये और डीजल 96.21 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

महानगरों में क्या बदला

देश के बड़े शहरों की बात करें तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

  • दिल्ली में पेट्रोल 94.77 रुपये और डीजल 87.67 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है.
  • मुंबई में पेट्रोल 103.54 रुपये और डीजल 90.03 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.
  • कोलकाता में पेट्रोल 105.41 रुपये और डीजल 92.02 रुपये प्रति लीटर है.
  • चेन्नई में पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 13 पैसे बढ़े हैं. यहां पेट्रोल 101.03 रुपये और डीजल 92.61 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर दिन बदलते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज सुबह 6 बजे अपडेट की जाती हैं। इनमें अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत, डॉलर-रुपया का रेट और राज्य सरकारों का टैक्स शामिल होता है। इसी वजह से हर शहर में दाम अलग होते हैं.

Also Read: सोने की कीमत में भूचाल, 4,000 रुपये उछलकर 1.37 लाख के रिकॉर्ड पर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel