28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Patanjali Foods Share Price: बाबा रामदेव का शेयर दे रहा है बंपर रिटर्न, जानें पैसा लगाना कितना सही

Patanjali Foods Share Price: कारोबार के अंत में Patanjali Foods के Share 6.97 प्रतिशत यानी 90 रुपये की तेजी के साथ 1389.70 पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बहुत फायदा दिया है.

Patanjali Foods Share Price : यदि आपने बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods Share पर भरोसा जताया है तो आपके हाथ निराशा नहीं आएगी. इसके शेयर में पिछले दिनों में जबरदस्‍त उछाल देखने को मिला है. पिछले एक महीने में Patanjali Foods Share करीब 26 प्रतिशत चढ़ा है. वहीं एक सप्‍ताह में करीब 7 फीसद से ज्‍यादा चढ़ा है. सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को कंपनी के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. 12 सितंबर को कंपनी के शेयर तेजी के साथ खुले थे. इसके बाद इसका प्राइस 1415 रुपये तक पहुंच गया जो 53 सप्‍ताह का सबसे ऊंचा स्‍तर है. हालांकि बाद में यह तेजी कम होती दिखाई दी.

निवेशकों को बहुत फायदा

कारोबार के अंत में Patanjali Foods के Share 6.97 प्रतिशत यानी 90 रुपये की तेजी के साथ 1389.70 पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर ने निवेशकों को बहुत फायदा दिया है. कंपनी के शेयर के पिछले पांच साल के सफर पर नजर डालें तो इसने 21 रुपये से 1,389 रुपये तक का सफर तय किया है. इस दौरान इसका रिटर्न करीब 6,250 फीसद रहा है. तीन साल में यह शेयर 3.54 से 1389 पर पहुंचा. इस दौरान इसके रिटर्न की बात करें तो ये 39,250 फीसद रहा है.

Also Read: Patanjali Coronil: कोरोना पर फिर चला ‘रामदेव बाण’, रिसर्च पेपर के साथ लांच हुई यह दवा
पिछले चार सत्रों की बात

पिछले चार सत्रों में Patanjali Foods का Share 1285 रुपये से 1389 रुपये पर पहुंच गया है. यहां चर्चा कर दें कि कंपनी की ओर से खाने के तेल की मांग पूरी करने के लिए एक बड़ा टारगेट रखा गया है. कंपनी चाहती है कि खाने के तेल के आयात पर देश की निर्भरता कम हो. इसका असर साफ नजर आ रहा है और कंपनी के शेयर लगातार चढ़ रहे हैं.

खाने के तेल का उत्‍पादन

वर्तमान समय की बात करें तो अभी देश को खाद्य तेल की जरुरत को पूरा करने के लिए आयात पर निर्भर रहना पड़ता है. Patanjali Foods की ओर से 15 लाख एकड़ की जमीन पर पाम का पेड़ लगाया गया है. इससे अगले 40 साल तक भारत को पाम मिलता रहेगा. इसका मतलब साफ है कि कंपनी भविष्‍य को लेकर काम कर रही है. इस बाबत कई बार बाबा रामदेव कह चुके हैं कि उनकी कंपनी खाने के तेल का उत्‍पादन बढ़ाना चाहती है. ताकि भारत को इसका आयात करने की जरूरत ना पड़े.

शेयर होल्‍डर्स के लिए डिविडेंट

पतंजलि की ओर से 2022 में अपने शेयर होल्‍डर्स के लिए डिविडेंट की भी घोषणा की गयी है. इसके शेयर को रखने वाले को प्रति शेयर 5 रुपये का डिविडेंट कंपनी देगी. इसके लिए 26 सितंबर का रिकॉर्ड डेट चुना गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें