Pakistan Vegetable Price: कंगाली की मार झेल रहे पाकिस्तान के आम आदमी को ढंग से आलू-टमाटर भी मयस्सर नहीं है. पाकिस्तान के प्रमुख शहर लाहौर में चिकेन 318 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, तो अदरक 480 रुपये किलो के भाव पर बेचा जा रहा है. शुगर फ्री आलू से कहीं महंगा सफेद आलू बिक रहा है. शुगर फ्री आलू 65 रुपये किलो है, तो सफेद आलू 95 रुपये किलो बेचा जा रहा है.
लाहौर में आसमान पर मांस-मुर्गे का भाव
लाहौर के बाजार में न केवल सब्जियों के भाव आसमान पर हैं, बल्कि मांस-मुर्गे की कीमतें भी लहक रही हैं. पाकिस्तान टुडे डॉट कॉम डॉट पीके की एक रिपोर्ट के अनुसार, 8 नवंबर, 2025 को लाहौर की मंडी में चिकेट फार्म गेट जिंदा 290 रुपये प्रति किलो, चिकेन थोक जिंदा 304 रुपये प्रति किलो, चिकेन खुदरा बाजार में जिंदा 318 रुपये प्रति किलो, कटा मांस खुदरा 461 रुपये प्रति किलो, फार्म वाला अंडा 10,200 रुपये प्रति 1000, फार्म वाला अंडा 344 रुपये प्रति दर्जन बेचा जा रहा है.
270 रुपये किलो शिमला मिर्च
इसके साथ ही, लाहौर की मंडियों में सब्जियों की कीमतें भी आम आदमी के बजट से बाहर हैं. यहां की मंडी में सफेद आलू 95 रुपये प्रति किलो, शुगर फ्री आलू 60 रुपये प्रति किलो, देसी और आयातित प्याज 100 रुपये प्रति किलो, चाइनीज और देसी अदरक 480 रुपये प्रति किलो, देसी लहसन 40 रुपये और चाइनीज लहसन 45 रुपये प्रति किलो, टमाटर 100 रुपये प्रति किलो, हरी मिर्च 95 रुपये प्रति किलो और शिमला मिर्च 270 रुपये किलो बिक रहे हैं.
700 रुपये में एक दर्जन नारंगी
लाहौर के बाजार में सब्जी-मांस के अलावा फलों की कीमतों में भी आग लगी है. यहां पर काला कुलू सेब 215 रुपये प्रति किलो, सफेद सेब 210 रुपये प्रति किलो, केला 105 रुपये दर्जन, अनार 840 रुपये किलो, मीठा नारंगी 700 रुपये दर्जन, अमरूद 150 रुपये किलो, पपीता 620 रुपये दर्जन, तरबूज 265 रुपये किलो और खरबूज 175 रुपये किलो के भाव पर बेचा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: EPFO Rules Change: नए ईपीएफ खाते में ऑटोमेटिक ट्रांसफर हो जाएगा पैसा, 8 करोड़ कर्मचारियों को होगा फायदा
अधिक दाम वसूलने पर दुकानदारों को सजा
सबसे खास बात यह है कि लाहौर के दुकानदारों के लिए पाकिस्तान की सरकार ने एक फरमान भी जारी किया है. वह यह कि अगर कोई दुकानदार सरकार की ओर से तय की गई कीमतों से अधिक दाम वसूलता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे सख्त सजा दी जाएगी. मूल्य नियंत्रण एवं निगरानी विभाग ने व्यापारियों को यह भी आगाह किया है कि आधिकारिक मूल्य लिस्ट जनता के सामने प्रदर्शित की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें: 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की सिर्फ सैलरी में ही नहीं होगी बढ़ोतरी, मिलेंगे कई और फायदे! जानें क्या?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

