21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑनलाइन गेमिंग पर जल्द लग सकता है बैन, कड़े कानून के लिए लग गई सरकार की मुहर

Online Gaming: भारत सरकार ऑनलाइन गेमिंग पर कड़ा कानून लागू करने की तैयारी में है. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म को विनियमित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है. यह विधेयक बुधवार को संसद में पेश किया जा सकता है. सरकार का मानना है कि ऐसे गेम युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालते हैं और मनी लॉन्ड्रिंग व साइबर अपराध को बढ़ावा देते हैं. नए कानून से ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को बड़ा झटका लग सकता है.

Online Gaming: देश में ऑनलाइन गेमिंग पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार ने कमर कस लिया है. वह जल्द ही इसके लिए कड़े कानून लाने की तैयारी में जुट गई है. मंगलवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ऑनलाइन गेमिंग के प्रचार और विनियमन से जुड़े एक अहम विधेयक को मंजूरी दे दी है. इस विधेयक के तहत सरकार पैसे से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म पर कड़ा प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है. सूत्रों के अनुसार, यह विधेयक बुधवार को संसद में पेश किया जा सकता है.

धन से जुड़ी गेमिंग पर सरकार का फोकस

विधेयक खासतौर पर उन ऑनलाइन गेम्स पर केंद्रित है, जिनमें वास्तविक धन का लेनदेन होता है. सरकार का मानना है कि ऐसे गेम न केवल युवाओं को मानसिक तनाव में डालते हैं, बल्कि उन्हें वित्तीय जोखिम में भी धकेलते हैं. इससे मानसिक स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याओं के बढ़ने की आशंका रहती है.

अपराध और धोखाधड़ी का खतरा

सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग धन शोधन, धोखाधड़ी वाले वित्तीय लेनदेन और साइबर अपराध जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देती है. यही कारण है कि इस तरह के मंचों पर कड़ी निगरानी और नियमन की आवश्यकता महसूस की गई है.

राज्यों की भूमिका और मौजूदा ढांचा

वर्तमान कानूनी ढांचे के तहत राज्य और केंद्र शासित प्रदेश अवैध सट्टेबाजी और जुए से संबंधित अपराधों की रोकथाम, जांच और अभियोजन के लिए जिम्मेदार हैं. हालांकि, डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म की तेजी से बढ़ती पहुंच ने केंद्र को एक व्यापक कानून लाने के लिए प्रेरित किया है.

कौशल का खेल बताकर बचाव करती हैं कंपनियां

कई रियल मनी गेमिंग कंपनियां खुद को प्रतिबंध से बचाने के लिए कौशल का खेल बताकर बचाव कर रही हैं. उनका कहना है कि ये गेम सट्टेबाजी या जुए की श्रेणी में नहीं आते. लेकिन अदालतों ने इस दलील को स्वीकार करने से इंकार कर दिया है.

अदालत का सख्त रुख

जून 2025 में मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु सरकार के प्रतिबंध को चुनौती देने वाली कई कंपनियों की याचिका खारिज कर दी थी. इसमें प्ले गेम्स 24X7, हेड डिजिटल वर्क्स और जंगली गेम्स जैसी कंपनियां शामिल थीं. अदालत ने स्पष्ट किया कि राज्य के पास ऐसे प्लेटफॉर्म को नियंत्रित करने का अधिकार है. साथ ही, अदालत ने कौशल के खेल और संभावना के खेल के बीच अंतर करने के तर्क को भी खारिज कर दिया.

इसे भी पढ़ें: न्यूट्रास्यूटिकल प्रोडक्ट से हो सकती है मोटी कमाई, एक्सपर्ट से जानिए इंडस्ट्री की ताकत

ऑनलाइन गेमिंग उद्योग को झटका

सरकार का यह कदम ऑनलाइन गेमिंग उद्योग के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि, यह निर्णय समाज और युवाओं के हित में बताया जा रहा है. विशेषज्ञों का मानना है कि नए कानून से डिजिटल गेमिंग बाजार में पारदर्शिता आएगी और युवाओं को मानसिक एवं वित्तीय जोखिमों से बचाने में मदद मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: SIP से मोटी कमाई करा सकते हैं टॉप के ये 5 फंड्स, पैसों की लग जाएगी ढेर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel